टीम इंडिया के पास मौजूद हैं बेन स्टोक्स की टक्कर का ऑलराउंडर, लेकिन हार्दिक के चलते कभी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका 1

भारतीय टीम (Team India): भारत में जब ऑलराउंडर की बात आती है, तो इस समय हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे आता है. हार्दिक बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि उनके अलावा किसी अन्य खिलाड़ी को अधिक मौके नहीं मिले हैं.

इसी कड़ी में भारत का एक युवा खिलाड़ी शामिल है, जो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन पांड्या के टीम में होने की वजह से उसे मौका नहीं मिल रहा है.

Advertisment
Advertisment

प्रेरक मांकड को भारतीय टीम में नहीं मिली जगह

टीम इंडिया के पास मौजूद हैं बेन स्टोक्स की टक्कर का ऑलराउंडर, लेकिन हार्दिक के चलते कभी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका 2

दरअसल, प्रेरक मांकड भी एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का भी मौका नहीं मिला है. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में नहीं खिलाया गया.

पांड्या के बार-बार चोटिल होने के बावजूद भी किसी भी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को तैयार नहीं किया गया और न ही उनका विकल्प ढूंढा गया. इसी कड़ी में प्रेरक को भी भारत से खेलने का मौका नहीं मिला और उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मौका नहीं दिया गया.

प्रेरक मांकड का अब तक का प्रदर्शन

30 वर्षीय खिलाड़ी ने अब अपने करियर में कुल 54 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 की औसत के साथ 2511 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 49 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisment
Advertisment

प्रेरक ने अब तक 60 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 की औसत और 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 1667 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 174 रन का रहा है, जबकि गेंदबाजी में भी 48 विकेट अपने नाम किए हैं.

अगर इस खिलाड़ी के टी-20 करियर पर डालें तो 47 मैचों में 141 की स्ट्राइक रेट के साथ 967 रन बनाये हैं और 8 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 72 रन रहा है और गेंदबाजी में भी 22 विकेट अपने नाम किए हैं.

IPL में भी नहीं मिला मौका

प्रेरक को आईपीएल में खेलने का अधिक मौका नहीं मिला. उन्हें टीमों ने नीलामी में अपनी टीम का हिस्सा बनाया लेकिन अधिक मौके नहीं मिले. मांकड को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था लेकिन उन्हें अधिक मौके नहीं मिले.

इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं और इस दौरान एक अर्धशतक निकला है. हालाँकि, उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए उड़ान भरेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, भारत का बेन स्टोक्स होगा कप्तान, तो सूर्या उपकप्तान