Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, GT के 5 तो DC के 3 खिलाड़ियों को मौका

अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए Team India आई सामने, GT के 5 तो DC के 3 खिलाड़ियों को मौका

Team India Squad For South Africa Test Series: भारतीय टीम को इस साल अब विदेश में एक भी टेस्ट नहीं खेलना है। विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया की पिछली सीरीज इंग्लैंड दौरे पर रही। अब 2025 में सिर्फ 4 टेस्ट ही भारत को खेलने है।

ये सभी टेस्ट टीम इंडिया (Team India) अपने घर पर ही खेलेगी। इनमें से 2 टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ होने है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है। वहीं इसके बाद, भारत को दक्षिण अफ्रीका से अगली टेस्ट सीरीज में भिड़ना है।

नवंबर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी Team India

अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए Team India आई सामने, GT के 5 तो DC के 3 खिलाड़ियों को मौका

टीम इंडिया (Team India) अपने घर पर लंबे समय बाद टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी। सबसे पहले उसे वेस्टइंडीज से टकराना है। इसके बाद, अगले महीने यानी नवंबर में अपनी अगली टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका से खेलनी है, जो व्हाइट बॉल के मुकाबले भी खेलेगा। दक्षिण अफ्रीका को भारत में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।

टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध (Team India Against South Africa) दो मैचों की टेस्ट सीरीज काफी अहम होगा, क्योंकि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और फाइनल की रेस में हर सीरीज के अंक काफी महत्वपूर्ण हैं। पहले दो डब्ल्यूटीसी चक्र में फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम तीसरे चक्र में खिताबी मैच नहीं खेल पाई थी, क्योंकि वह अपना स्थान पक्का करने से चूक गई थी। ऐसे में इस बार उसका प्रयास अपना पूरा दम लगाने का होगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट कब और कहां होंगे?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी तीसरी सीरीज टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका से खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होनी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगी।

GT के 5 और DC के 3 खिलाड़ियों के Team India के स्क्वाड में मिल सकती है जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन यह तय माना जा रहा है कि अगर कुछ इंजरी की समस्या नहीं हुई तो गुजरात टाइटंस के 5 और दिल्ली कैपिटल्स के 3 खिलाड़ियों का चयन स्क्वाड में हो सकता है। गुजरात की टीम से सबसे पहला नाम कप्तान शुभमन गिल का है, जो टेस्ट टीम के भी कैप्टेन हैं। उनके अलावा साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की भी जगह तय लग रही है। ये सभी वेस्टइंडीज के खिलाफ भी चुने गए हैं।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स से केएल राहुल और कुलदीप यादव की जगह तो पूरी तरह से पक्की कही जा सकती है। वहीं, घरेलू परिस्थितियों में स्पिनरों का प्रभाव रहता है। इसी वजह से स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को वेस्टइंडीज के बाद, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी मौका मिल सकता है। अक्षर को काफी समय से नहीं चुना गया था लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज के लिए वापस आए हैं।

ऋषभ पंत की भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी तय!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में ऋषभ पंत की भी वापसी पक्की कही जा सकती है। पंत अपने रिहैब में लगे हुए हैं और उनके दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज तक पूरी तरह फिट हो जाने की उम्मीद है। ऐसे में पंत की वापसी के कारण नारायण जगदीशन को ड्रॉप किया जा सकता है, जिन्हें अभी तक बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा

नोट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह भारत का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड है। मूल स्क्वाड इससे अलग हो सकता है। 

FAQs

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कब से है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को कितने टेस्ट खेलने हैं?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2 टेस्ट खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: कभी टैलेंट की ख़ान थे ये 3 भारतीय गेंदबाज, वसीम-वकार से की जा रही थी तुलना, आज Team India से हो चुके गुमनाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!