टीम इंडिया (Team India): इंग्लैंड की टीम को अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करना है. इस दौरे में इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में इंग्लैंड को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

इस सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में भारत की टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.

जानें कब हैं Team India के मैच

इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया आ गई सामने! अय्यर-राहुल सहित खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी 1

इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जायेगा जबकि दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जायेगा और सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।

श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी

ये सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है, क्योंकि इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो जाएगी. इसलिए दोनों टीमें अपने कॉम्बिनेशन को इस सीरीज में परखना चाहेगी. इस सीरीज में श्रेयस अय्यर भी खेल सकते है.

अय्यर की पिछली वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ बहुत ख़राब गई थी जिसकी वजह से उन्हें ड्राप किया जा सकता था लेकिन उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से अब उन्हें टीम से ड्राप नहीं किया जा सकता है.

अय्यर का वर्ल्ड कप भी अच्छा गया था और ये साल तो उनके लिए बहुत अच्छा बीत रहा है. पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी जीती थी, उसके बाद आईपीएल, ईरानी कप और अभी हाल में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी जीती है. वहीँ केएल राहुल को भी वनडे टीम से ड्राप किया जा सकता था लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी फॉर्म दिखाई है जिसकी वजह से उनकी जगह बच सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, शिवम दुबे, कलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल

डिस्क्लेमर– इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.

Also Read: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई ने रचा इतिहास, 33 गेंदों में जीता वनडे मुकाबला, विपक्षी टीम को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा