टीम इंडिया (Team India): इंग्लैंड की टीम कुछ समय के बाद भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे में इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने है. ये सीरीज जनवरी और फरवरी के बीच खेला जायेगा.
जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और किन खिलाड़ियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है.
रोहित शर्मा की ख़राब फॉर्म जारी
रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ समय काफी ख़राब जा रहा है. जब से टीम इंडिया उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीती है उसके बाद से रोहित शर्मा का बल्ला बिल्कुल शांत है. उनकी ख़राब फॉर्म की वजह से उनको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिडनी टेस्ट मैच से टीम से ड्राप किया गया था. वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3 मैचों की 5 पारियों में 6 की औसत से 31 रन बनाये है.
हार्दिक पांड्या हो सकते हैं कप्तान
मीडिया ख़बरों की मानें, तो रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तान नहीं बनाया जा सकता है. उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में कप्तानी दी जा सकती है. हार्दिक इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और अब रोहित की ख़राब फॉर्म और टीम इंडिया की लगातार हार उनको कप्तान के रूप में हटाने की भूमिका निभा सकते है.
जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं Team India के उपकप्तान
वहीँ इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया जा सकता है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो अब जसप्रीत बुमराह को टेस्ट के बाद वनडे में भी उपकप्तान बनाया जा सकता है. बुमराह के प्रदर्शन में किसी को कोई संदेह नहीं है बल्कि वो हर सीरीज नहीं खेल सकते है, उनके वर्कलोड को भी मैनेज करना होता है जिसकी वजह से उन्हें वनडे में कप्तान नहीं बनाया है.
Also Read: इंग्लैंड ODI सीरीज से मोहम्मद सिराज की छुट्टी! उनकी जगह ये 155kmph वाला तेज गेंदबाज करेगा डेब्यू