टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और वहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है। जिसके चलते अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया है।
जबकि सीरीज का अब तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत टीम इंडिया (Team India) ने शानदार तरीके से किया और पहले टेस्ट मुकाबले में 295 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, अब एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2025) में जगह बना सकती है।
Team India पहुंची तीसरे स्थान पर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) WTC के पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर थी लेकिन पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम ने अपना पहला स्थान हासिल कर लिया। लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, अब टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद है। जबकि पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है और दूसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका टीम ने कब्जा जमा लिया है।
अभी भी फाइनल में स्थान बना सकती है भारत
भारतीय टीम भले ही अभी WTC के पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है। लेकिन अभी भी टीम इंडिया फाइनल में अपना स्थान पक्का कर सकती है। क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया के साथ अभी टीम इंडिया के 3 अभी और मैच बाकी है।
अगर भारतीय टीम अपने अगले तीनों मैच जीतती है तो टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। जबकि अगर 3 में 2 मैच भी जीतती है टीम फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी। जिसके चलते अब टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में 2 जीत हासिल करनी होगी।
एडिलेड टेस्ट में मिली हार
सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल से खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन बनाई। जबकि इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए और टीम ने 157 रनों की बढ़त हासिल की।
जबकि दूसरी पारी में टीम इंडिया 175 रन बनाने में सफल रही और ऑस्ट्रेलिया के सामने 19 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दी।