Team India: ये बात जगजाहिर है कि भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से एक भरोसेमंद ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हार्दिक पांड्या अब अपने करियर के मध्य पड़ाव पर हैं। ऐसे में सवाल यह है कि अगर भविष्य में हार्दिक उपलब्ध न हों तो उनकी जगह कौन ले सकता है?
मुशीर खान पर आकर रुक गयी बीसीसीआई की खोज
दरअसल, बीसीसीआई भी इस सवाल का जवाब खोजने में जुटी है। लिहाज़ा घरेलू व उभरते क्रिकेटर्स पर बीसीसीआई की बारीकी से नजर है। हालांकि कई नामों पर चर्चा है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ऐसा तूफान खड़ा किया है कि वह हार्दिक के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में तेजी से उभरा है।
इस खिलाड़ी का नाम है — मुशीर खान।
सरफराज खान के छोटे भाई है मुशीर खान
बता दे मुंबई के युवा ऑलराउंडर मुशीर खान, जो टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई हैं, इस समय इंग्लैंड के दौरे पर इमर्जिंग मुंबई टीम के साथ खेल रहे हैं। लेकिन वहां उन्होंने जो प्रदर्शन किया है, उसने ना केवल चयनकर्ताओं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमा दी है।
बता दे मुशीर खान ने इंग्लैंड की मुश्किल पिचों पर लगातार तीन शतक जड़े हैं और साथ ही एक मैच में 10 विकेट भी झटके हैं। ये प्रदर्शन सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि एक ऐलान हैं कि भारत को भविष्य का एक नया ऑलराउंडर मिल सकता है।
Also Read: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर, रिजवान, अफरीदी बाहर, 14 मैच वाला कप्तान
तीसरे मैच में आया तीसरा शतक, इंग्लैंड की पिच पर बल्ला बोला
दरअसल, लॉफबोरो यूसीसीई के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में मुशीर ने शानदार 102 रन बनाए। उन्होंने ये शतक सिर्फ 116 गेंदों में जड़ा, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल थे। तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 87.93 का रहा और उन्होंने शुरुआत से ही इंग्लिश गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखा।
दूसरे मैच में तो All-Round धमाका कर डाला
पहले मैच के बाद 3 जुलाई को खेले गए दूसरे मुकाबले में मुशीर खान ने ऐसा प्रदर्शन किया, जो किसी ब्लॉकबस्टर फिल्मी जैसी लग रही थी। बता दे उन्होंने दूसरी पारी में 127 गेंदों में 125 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था। लेकिन उन्होंने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंद से भी कहर बरपाया।
पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट तो वहीं दूसरी पारी में 56 रन देकर 4 विकेट। यानी कुल 10 विकेट और एक शानदार शतक, बता दे ऐसा ऑलराउंड शो आजकल इंटरनेशनल लेवल पर भी देखने को नहीं मिलता है।
एक्सीडेंट के बाद शानदार वापसी
दरअसल, यह कहानी तब और प्रेरणादायक बन जाती है जब हम जानते हैं कि पिछले साल मुशीर खान एक गंभीर कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे। बता दे उनकी गर्दन में चोट लगी थी और उनके करियर पर सवालिया निशान उठने शुरू हो गए थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
लंबा रिहैब, अथक मेहनत और अपार जुनून के दम पर उन्होंने वापसी की और आज वे भारत को एक नया ऑलराउंडर देने की दहलीज पर खड़े हैं।
हार्दिक पांड्या की जगह लेने का दम मुशीर में है
इसके अलावा मुशीर खान की खासियत सिर्फ उनकी बल्लेबाज़ी की क्लास और गेंदबाज़ी की धार नहीं है, बल्कि उनका क्रिकेटिंग माइंड भी बहुत परिपक्व है। वह लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज होने के साथ-साथ उपयोगी स्पिन गेंदबाज है। जो किसी भी कप्तान के लिए सोने पर सुहागा है।
ऐसे में अगर उनकी मौजूदा फॉर्म को देखा जाए, तो आने वाले समय में टी20 और वनडे क्रिकेट में हार्दिक पंड्या की जगह लेने का दम मुशीर में साफ नजर आता है। और जिस तरह BCCI युवा प्रतिभाओं को तराश रही है, उसमें मुशीर खान जैसे खिलाड़ी भारत के क्रिकेटिंग भविष्य की धुरी बन सकते हैं।