Team India: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आखिरकार नया मुख्य कोच मिलने जा रहा है, और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस जिम्मेदारी के लिए ऐसे शख्स का नाम लगभग तय माना जा रहा है, जिसने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
जी हां, बात हो रही है घरेलू क्रिकेट के दिग्गज और रणजी रिकॉर्डधारी अमोल मजूमदार की, जो अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। BCCI जल्द ही उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर सकती है और माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप 2025 टीम के साथ रहेंगे।
मजूमदार वर्ल्ड कप 2025 टीम के साथ रहेंगे
बता दे अमोल मजूमदार ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच होंगे जो पिछले एक-दो साल से हैं और वर्ल्ड कप 2025 तक कंटिन्यु करेंगे। मगर गौर करने वाली बात ये है कि उनका चयन सिर्फ उनके क्रिकेटिंग अनुभव के आधार पर नहीं, बल्कि उनके दूरदर्शी सोच, खिलाड़ियों के विकास की स्पष्ट योजना और पेशेवर प्रस्तुति की वजह से किया गया है।
क्रिकेट सलाहकार समिति , जिसमें अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं, ने हाल ही में कोच पद के लिए साक्षात्कार आयोजित किया था। दरअसल, अमोल मजूमदार अकेले उम्मीदवार थे जो व्यक्तिगत रूप से इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए और अपने दृष्टिकोण से पैनल को सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
Also Read: टेस्ट के बाद टी20 सीरीज के लिए भी स्क्वाड हुई घोषित, बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों के नाम पर लगाई मुहर
मजूमदार का घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम
दरअसल, अमोल मजूमदार भले ही भारतीय टीम से कभी नहीं खेले, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 171 फर्स्ट क्लास मैचों में 11,167 रन बनाए हैं। बता दे वह रणजी ट्रॉफी इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं (9205 रन)। और तो और नकी कप्तानी में मुंबई ने 2006-07 रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। साथ ही आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ भी उन्होंने कोचिंग अनुभव प्राप्त किया है।
भारतीय महिला टीम की कमज़ोरी
याद दिला दे भारतीय महिला टीम पिछले कुछ वर्षों में आईसीसी टूर्नामेंट्स में अंतिम दौर तक पहुंची जरूर है, लेकिन खिताब जीतने में असफल रही है। खासकर मानसिक दबाव के क्षणों में टीम लड़खड़ाई है। अमोल मजूमदार ने अपने इंटरव्यू में इस मुद्दे को गहराई से समझाया और मानसिक ट्रेनर और फिटनेस एक्सपर्ट्स की टीम की आवश्यकता पर जोर दिया। BCCI भी मानती है कि महिला टीम की फिटनेस और मानसिक मजबूती में सुधार की सख्त जरूरत है, और मजूमदार इस दिशा में बेहतरीन काम कर सकते हैं।
महिला वनडे विश्व कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट
बता दे महिला वनडे विश्व कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल वर्ल्ड कप के मुकाबले 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर 2025 तक खेले जाएंगे। वहीं टूर्नामेंट के लिए जिन पांच स्थानों को चुना गया है, उनमें भारत के बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर और विशाखापत्तनम शामिल हैं, जबकि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो को एक तटस्थ स्थल के तौर पर जोड़ा गया है।
यानी कोलंबो को अतिरिक्त बैकअप वेन्यू के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं इस बार महिला वनडे विश्व कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं।
Also Read: सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान घोषित, इन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी