IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ियों को खुद की काबिलियत साबित करने का मौका मिल जाता है। इस लीग में कई खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन कर देते हैं कि टीम इंडिया के कोच उन्हें भारत के लिए खिलाने पर मजबूर हो जाते हैं। वहीं आज आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी की कहानी बताऊंगा, जो टीम इंडिया के लिए नजरअंदाज किया गया, लेकिन आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी ने ऐसा धमाल मचाया कि अब कोच गंभीर उसे टीम इंडिया में मौका देने के लिए मजबूर हो गए हैं।
साईं किशोर ने बिखेरे जलवे
इस आईपीएल सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने जलवे बिखेड़े, तो वहीं गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी ने ऐसा दबदबा दिखाया कि अब टीम इंडिया में उसकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं गुजरात टाइटंस के फिरकी गेंदबाज साईं किशोर की। साईं किशोर ने इस आईपीएल सीजन अपनी गेंद से कई बड़े बल्लेबाजों को फंसाया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि उन्हें T20 इंटरनेशनल में जल्द ही मौका मिल सकता है और वो टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।
कैसे हैं आईपीएल आंकड़े
28 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं। गुजरात के लिए पांच मुकाबले खेलते हुए इस फिरकी गेंदबाज ने शानदार 10 विकेट चटकाए हैं। साईं के पूरे आईपीएल करियर को देखें तो उन्होंने अब तक सिर्फ और सिर्फ गुजरात टाइटंस के साथ ही खेला है। वहीं गुजरात के लिए खेलते हुए 15 मुकाबलों में साईं किशोर ने 23 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 7.2 की इकोनॉमी से गेंद फेंकी है।
टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं साईं किशोर
बता दें साईं किशोर टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2023 में नेपाल के खिलाफ डेब्यू किया था। वहीं इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने आखिरी T20 मुकाबला खेला था। साईं किशोर ने टीम इंडिया के लिए कुल तीन T20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके नाम चार विकेट हैं। अब देखना होगा कि क्या कोच गंभीर इस खिलाड़ी को कमबैक का मौका देते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें: PSL से पहले PCB को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी ने खेलने से किया इनकार