Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है। सभी लोग इस टूर्नामेंट के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं और आखिर हो भी क्यों न आखिरकार यह टूर्नामेंट साल 2017 के बाद अब हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम अपने सफर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करने वाली है।
हालांकि इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया (Team India) का माहौल दुःखमय हो गया है। चूंकि टीम के एक स्टार खिलाड़ी के पिता का निधन हो गया है और इसके चलते उसे टीम का साथ छोड़ वापस घर लौटना पड़ा है।
इस खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा बोलिंग कोच मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) के पिता अल्बर्ट का निधन हो गया है, जिस वजह से वह टीम का साथ छोड़ वापस अपने देश साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। उनके पिता के निधन की खबर से टीम के सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा दुःखी हैं और इस समय टीम का माहौल थोड़ा दुःख भरा है।
वापसी की नहीं है कोई जानकारी
ज्ञात हो कि बोलिंग कोच मोर्ने मोर्केल वापस घर तो लौट गए हैं। लेकिन अभी उनके वापसी की कोई भी जानकारी नहीं है। बीसीसीआई या फिर खुद उन्होंने अभी आधिकारिक तौर पर वापसी को लेकर कोई बात नहीं कही है, जोकि टीम के लिए काफी बड़ी समस्या है। चूंकि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस टीम का चयन किया है उसमें मौजूद सभी पेसर्स को काफी कम अनुभव है।
पेसर्स को है काफी कम अनुभव
बीसीसीआई ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अलावा हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका दिया है। शमी ने साल 2023 के बाद से भारत के लिए अब तक कुल 2 वनडे मैच खेले हैं। वहीं हर्षित और अर्शदीप दोनों युवा हैं। दोनों ने कुल मिलाकर सिर्फ 12 वनडे मैच खेले हैं। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बोलिंग कोच मोर्ने मोर्केल टीम के साथ नहीं रहेंगे तो यह टीम के लिए काफी समस्या खड़ी कर सकता है।
मालूम हो कि इस टूर्नामेंट टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं इसके बाद वह 23 तारीख को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड से भिड़ने वाली है।