BGT

BGT: टीम इंडिया पिछले एक-ढ़ेर महीने से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। सीरीज हारने के बाद टीम को जल्द से जल्द भारत वापस लौट  जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 5 जनवरी को ही खत्म हो गया है। लेकिन उसके बाद भी टीम इंडिय अभी तक भारत नहीं लौटी है। टीम के घर वापसी पर रोक लग गई है। हार के कारण उन्हें भारत वापस लौटने में समस्या हो रही है।

टीम इंडिया को घर वापसी में लगी रोक!

BGT

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज हार चुकी है। लेकिन उसके बाद भी टीम अभी तक भारत वापस नहीं लौटी है। बता दें टीम को घर वापसी के लिए टिकट नहीं मिल पा रही है। खिलाड़ी अभी भी टिकट के इंतजार कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक पता चला कि भारतीय टीम को टिकट मिलने में समस्या हो रही है। सूत्र ने बताया कि लॉजिस्टिक्स मैनेजर टिकट लेने में लगे हैं जैसे ही टिकट मिलता है टीम रवाना हो जाएगी। कहा यह भी जा रहा है कि जैसे जैसे टिकट मिलेगी खिलाड़ी वैसे-वैसे वापस आएगी।

5 जनवरी को ही सीरीज हुआ खत्म

बता दें टीम इंडिया 22 नवंबर से 7 जनवरी तक बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। लेकिन सीरीज का आखिरी मैच जल्दी है खत्म हो गया। आखिरी और निर्णायक सिडनी टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाना था लेकिन यह मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया और टीम 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म रही टीम इंडिया

22 नवंबर से खेले जाने वाले इस सीरीज में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। लेकिन पर्थ टेस्ट के बाद टीम पूरी सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दी। पूरी सीरीज में भारत की बैटिंग बेहद खराब रही साथ ही गेंदबाजी में भी टीम के पास ज्यादा विकल्प नहीं दिखाई दिए।

टीम में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने निराश किया। खराब बल्लेबाजी के साथ ही साथ टीम की कप्तानी भी खराब रही जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें सीरीज में भारत को 3-1 से हार झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच खेलेंगे ये 11 भारतीय खिलाड़ी, रोहित-जायसवाल ओपनिंग, तो मयंक यादव का डेब्यू