Team India – आपको बता दे एशिया कप 2025 का आगाज होने से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। क्यूंकि जहां एक ओर चयनकर्ताओं को मजबूत स्क्वॉड तैयार करने की चुनौती है, वहीं दूसरी ओर चोटिल खिलाड़ियों की लंबी सूची ने टीम मैनेजमेंट की चिंता और बढ़ा दी है।
दरअसल, खबरों के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) के 6 अहम खिलाड़ी इंजर्ड हैं और वे एशिया कप 2025 मिस कर सकते हैं। इनमें कुछ खिलाड़ी पहले से चोटिल हैं, जबकि कुछ हाल ही में चोट का शिकार हुए हैं। आइये विस्तार से इन खिलाडियों के बारे में जानते है।
जसप्रीत बुमराह – घुटने की चोट
आपको बता दे टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट से बाहर हो गए थे और अब खबर है कि उन्हें घुटने में चोट लगी है। दरअसल, शुरुआत में माना गया कि उन्हें आराम दिया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक माइनर इंजरी है, जिसका स्कैन किया जा चुका है। बुमराह को अब BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भेजा जाएगा, जहां उनकी रिकवरी पर काम होगा। एहतियात के तौर पर उन्हें एशिया कप 2025 से बाहर रखा जा सकता है।
Also Read : टेस्ट सीरीज में जीत के बाद दर्द में तड़प रहे हैं केएल राहुल, बोले – ‘मेरे लिए यह मुश्किल फैसला था….’
ऋषभ पंत – उंगली में चोट
दूसरी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। बता दे लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेट के पीछे बुमराह की एक गेंद को पकड़ने के प्रयास में उनकी बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग गई। हालांकि पंत फिलहाल मेडिकल निगरानी में हैं और उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। बता दे एशिया कप से पहले उनकी फिटनेस रिपोर्ट अहम होगी।
साई सुदर्शन – कंधे की चोट
साथ ही भारत के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी इंग्लैंड टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। हालांकि यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं मानी जा रही है, लेकिन फिर भी टीम इंडिया (Team India) उनकी जगह किसी अन्य फिट खिलाड़ी को मौका दे सकती है। उनकी उपलब्धता पर अंतिम निर्णय मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
नीतीश कुमार रेड्डी – घुटने की गंभीर चोट
इसके अलावा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया (Team India) के लिए उभरते सितारे माने जा रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे के दौरान जिम में ट्रेनिंग करते समय उनके घुटने में गंभीर चोट लग गई है। BCCI ने पुष्टि की है कि नीतीश रेड्डी पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं और अब उनके एशिया कप 2025 खेलने की संभावना भी खत्म मानी जा रही है।
मोहम्मद शमी – पिंडली की चोट
याद दिला दे चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते समय मोहम्मद शमी को दाहिनी पिंडली में परेशानी हुई। उन्होंने फिजियो की मदद ली और कुछ देर मैदान से बाहर भी गए। हालांकि उन्होंने फिर गेंदबाजी की, लेकिन पूरी लय में नजर नहीं आए थे। वहीं शमी पहले भी घुटने की चोट के चलते लंबे समय तक बाहर रहे हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस को देखते हुए उन्हें एशिया कप से आराम दिया जा सकता है।
अर्शदीप सिंह – चयन में संशय
वहीं हाल ही में ऐसी उम्मीद थी कि अर्शदीप सिंह, बुमराह की जगह टेस्ट में खेल सकते हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और फार्म को लेकर संशय बना हुआ है। बता भारत बनाम इंग्लैंड के प्रैक्टिश मैच में अर्शदीप चोटिल हो गए थे। जिस वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप भी किया गया था। लिहाज़ा ऐसे में चयनकर्ता उन्हें सीधे एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौका देने से पहले सतर्कता बरत सकते हैं।
Also Read : IPL 2026 से पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के नए कप्तान का ऐलान, अनसोल्ड रहने वाले प्लेयर को मिली जिम्मेदारी