Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, यह इस साल की आखिरी टेस्ट सीरीज है। हालांकि भारतीय टीम को अभी आने वाले सालों में कई देशों का दौरा करना है। जिनमें से एक न्यूजीलैंड है। भारतीय टीम को 2026 अक्टूबर नवंबर में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बाहर किया जा सकत है।

Rohit Sharma कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma

बता दे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जिस कारण रिपोर्ट्स आ रही है कि रोहित जल्द ही संन्यास का ऐलान कर देंगे।

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के बाद टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। रोहित बढ़ते उम्र के साथ टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं।

ये खिलाड़ी होंगे कप्तान और उपकप्तान

बता दें अगर रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेते हैं तो टीम में उनकी मौजूदा समय के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया  जा सकता है। बुमराह ने इससे पहले टीम के कप्तान की है और आगे भी उनके अंदर टीम को संभालने की अच्छी क्षमता है। रोहित के बाद बुमराह ही टेस्ट क्रिकेट के सबसे होनहार और समझ वाले खिलाड़ी हैं।

उनके अलावा ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। उपकप्तान के लिए पंत अच्छा विकल्प कोई और हो ही नहीं सकता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में पंत को ही उपकप्तान बनाया गया था। उनके पास टेस्ट क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव भी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत(विकेटकीपर और उपकप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वाशिंंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशल दीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज घर पर खेल सकते ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रणजी के 4 खूंखार खिलाड़ियों का डेब्यू