T20 WC 2026: फिलहाल भारत में आईपीएल (IPL) की धूम देखी जा रही है। इस लीग में लगातार लगभग हर मैच में युवा खिलाड़ी अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वह खिलाड़ी बीसीसीआई (BCCI) को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
बता दें इस लीग पर बीसीसीआई की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि इसके आधार पर ही बीसीसीआई अगले टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2026) के लिए टीम का चुनाव करेगी। तो आईए जानते हैं आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया-
कप्तान होंगे सूर्यकुमार यादव
दरअसल अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2026) का आयोजन होगा। जिसके लिए संभावना जताई जा रही है कि सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं। सूर्या मौजूदा समय में टीम इंडिया के टी20 कप्तान हैं। उन्होंने पिछले साल टीम इंडिया (Team India) का कप्तानी पद भार संभाला था।
सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया बेधड़क सभी टीमों को रौंदते हुए आगे बढ़ रही है। बता दें सूर्या जब से टी20 कप्तान बने हैं तब से टीम ने एक भी सीरीज नहीं हारी है। सूर्या ने अब कर 22 मैच में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 17 मैच में टीम को जीत दिलाई है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई इस सीजन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। बीसीसीआई की इस आईपीएल सीजन पैनी नजर है। इसके आधार पर ही मैनेजमेंट टीम का चुनाव कर सकती है।
जिसके तहत बीसीसीआई (BCCI) इस सीजन अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले सांई सुदर्शन, रजत पाटिदार और श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। वहीं इन खिलाड़ियों के अलावा संजू सैमसन, रियान पराग, हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है। वहीं गेंदबाद जसप्रीत बुमराह भले ही वर्तमान में चोटिल हो हैं लेकिन इस टूर्नामेंट में उनकी जगह पक्की है।
T20 WC 2026 के लिए संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रजत पाटिदार, श्रेयस अय्यर, सांई सुदर्शन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रियान पराग, विपराज निगम, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
Diclaimer: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी तक आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की अनुमानित टीम है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने बताया, क्यों तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर मिचेल सेंटनर को दी गई बल्लेबाजी