Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गाबा टेस्ट में टीम इंडिया पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, दिग्गज तेज गेंदबाज चोटिल, बचे मुकाबलों में खेलना संदिग्ध

Team India is facing a mountain of troubles in the Gabba Test, veteran fast bowler injured, playing in the remaining matches is doubtful

India vs Australia Gabba Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से गाबा में खेला जा रहा है और इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज चोटिल हो गए हैं, जिसने सभी फैंस और खिलाड़ियों की चिंता बढ़ा दी हैं । उस गेंदबाज के चोटिल होने की वजह से उसके आने वाले मुकाबले में खेल पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। तो आइए उस गेंदबाज के बारे में जानते हैं, जो गाबा टेस्ट में चोटिल हो गया है।

गाबा टेस्ट में चोटिल हुआ यह खिलाड़ी

mohammed siraj

गाबा टेस्ट में जो खिलाड़ी चोटिल हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद हैं। मालूम हो कि सिराज को दूसरे दिन गेंदबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग खींच गई है, जिस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है। उनके मैदान से बाहर जाने के बाद से ही सभी खिलाड़ियों व फैंस की चिंता बढ़ी हुई है, क्योंकि अगर वह चोटिल हो जाते हैं तो भारत के लिए मुसीबतें बढ़ जाएंगे।

चूंकि इस समय टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई अन्य गेंदबाज विकेट नहीं चटक पा रहा है। हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं हुआ है कि सिराज की इंजरी ज्यादा बड़ी है या फिर नहीं।

आगे खेलने पर बना हुआ है सवाल

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सकता है कि मोहम्मद सिराज की इंजरी ज्यादा गंभीर है या फिर छोटी-मोटी है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह इस मुकाबले में एक बार फिर गेंदबाजी करते दिखाई देंगे या नहीं। और अगर वह इस मैच में गेंदबाजी करते दिखाई नहीं दिए तो उनके आने वाले मैचों में भी खेलते दिख पाने के आसार काफी कम हो जाएंगे।

26 तारीख से खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट में 26 दिसंबर से खेला जाना है। यह टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस मैच में मोहम्मद सिराज खेलते दिखाई देंगे या फिर नहीं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में जमकर गरजा रजत पाटीदार का बल्ला, जड़े 26 चौके 21 छक्के, ठोक डाले कुल 347 रन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!