Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के साथ अपनी अंतिम टी20 सीरीज साल 2023 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद खेली थी, जिसमें उसे 4-1 से शानदार जीत हासिल हुई थी। हालांकि टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी।
इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव निभाते दिखाई देंगे। लेकिन उपकप्तान का पद किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपा जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ अगले साल अक्टूबर से नवंबर के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया (Team India) को अगले साल अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां वह ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी भारतीय टी20 टीम में मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव निभाते दिखाई देंगे। इसके अलावा उप्कप्तान का पद शुभमन गिल संभाल सकते हैं।
शुभमन गिल संभाल सकते हैं उपकप्तान का पद
मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को उपकप्तान के पद से हटा दिया था और हाल ही में हुए श्रीलंका टी20 सीरीज में उपकप्तान का पद शुभमन गिल संभालते दिखाई दिए थे। ऐसे में हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भी उन्हीं को उपकप्तानी सौंपी जाए।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई सभी अनुभवी खिलाड़ियों का चयन कर सकती है, ताकि टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने में कामयाब रहे। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलेगा।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।