Rajasthan Royals: रोहित शर्मा भारत के सबसे बेहतरीन ओपनर में से तो है ही और साथ में वो इस दशक के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज है. रोहित ने अपने दम पर टीम इंडिया को असंख्य मैच जीता रखे है. जिसकी वजह से वो अब युवा खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत बन गए है और युवा बल्लेबाज उनकी तरह खेलना चाहते है.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम हमेशा से युवा खिलाड़ियों को मौका देने और उन्हें तराशने के लिए जानी जाती है. अब उनकी फैक्ट्री से एक और युवा बल्लेबाज निकलकर आ रहा है जो कि रोहित शर्मा की तरह टैलेंटेड है और उनकी जगह ले सकता है.
Rajasthan Royals ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ में खरीदा
बताते चलें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी है. वैभव सूर्यवंशी अभी मात्र 13 साल के है और अभी से उनके टैलेंट की बात की जाती है. उनकी प्रतिभा को देखते हुए ही उन्हें इतनी कम उम्र में अंडर 19 टीम में खिला दिया गया था, जहाँ भी वैभव ने अच्छा प्रदर्शन किया था. वैभव सूर्यवंशी के टैलेंट को देखते हुए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा था. वैभव सूर्यवंशी को जहाँ भी मौका मिल रहा है वहां वो अच्छा प्रदर्शन ही कर रहे है.
वीनू मांकड़ ट्रॉफी में किया था शानदार प्रदर्शन
वैभव ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस ट्रॉफी में खेले 5 मैचों में लगभग 80 की औसत से 400 रन बनाये थे. जिसके बाद उनको अंडर 19 युथ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और उस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था. उसके बाद उनको एशिया कप में भी मौका दिया गया था जहाँ पर भी उन्होंने शुरुआत तो अच्छी नहीं की थी लेकिन अंत उन्होंने काफी जबरदस्त किया था. उन्होंने अंत के दो करो या मरो वाले मुकाबले में अर्धशतक मारकर टीम को मैच जिताने में मदद की थी.
जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी राजस्थान
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को अपने अभियान की शुरुआत पिछले सीजन की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद से करनी है. हैदराबाद और राजस्थान के बीच पहला मुकाबला 23 मार्च को हैदराबाद में खेला जायेगा.