BGT: टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैंचो की टेस्ट सीरीज (BGT) खेल रही है जिसमें टीम को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ था। इस सीरीज में मिल रही हार के बाद सब टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गंभीर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
लेकिन इन दोनों दिग्गजों के पिछ 2 ऐसे खिलाड़ी छुपे हुए हैं जिनकी खराब प्रदर्शन के कारण टीम को बार-बार हार का स्वाद चखना पड़ रहा है। अगर BGT का आखिरी टेस्ट भारत हारती है तो टीम WTC के फाइनल से बाहर हो जाएगी।
रोहित हुए प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उनकी खराब बल्लेबाजी और खराब कप्तान के कारण सीरीज के आखिरी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया है। रोहित का टीम से बाहर होना बहुत चौका देने वाला फैसला था। रोहित की खराब फॉर्म के कारण उन्हें पिछले कुछ समय से लगातार ट्रोल किया जा रहा था।
साथ ही उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे थे। रोहित के साथ ही कोच गौतम गंभी को भी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन इन सबके बीच 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो खराब प्रदर्शन के बाद भी बचे हुए हैं। रोहित और गंभीर की ओट में दोनों खिलाड़ियों छुपे हुए हैं।
BGT सीरीज के विलेन बने ये 2 खिलाड़ी
भारतीय टीम के लगातार बैक टू बैक मैच हार रही है। जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। लेकिन रोहित के अलावा रोहित के परम मित्र विराट कोहली भी रन बनाने में विफल हो रहे हैं। लेकिन उनकी खराब बल्लेबाजी की कोई भी बात नहीं कर रहा है। इनके अलावा गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी सीरीज में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के कारण टीम को एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है।
BGT में ऐसा रहा प्रदर्शन
विराट कोहली और मोहम्मद सिराज दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में विफल रहे। अगर विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने पिछली 12 पारियों में केवल 190 रन बनाए हैं, जिसमें उनका शतक जड़ा है। जिसमें वह 8 बार दहांई से भी कम के आंकड़े पर आउट हो गए थे। इनमें उन्होंने 167 रन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बनाए हैं। लेकिन उनके इस प्रदर्शन के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है।
अगर मोहम्मद सिराज की बात की जाए तो उन्होंने इस सीरीज में 17 विकेट लिए हैं लेकिन सिराज ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भी खूब रन लुटाए थे।
यह भी पढ़ें: IPL ऑक्शन के बीच सभी 10 टीमों के कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने! इन 20 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी