India vs Australia: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया आज अपना सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के साथ खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
खबर लिखे जाने के समय इस मैच में अभी टीम इंडिया की हालत थोड़ी खराब नजर आ रही है और इसी बीच एक दिग्गज बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दिग्गज कौन है, जिसने पहले सेमीफाइनल मैच और चैंपियंस ट्रॉफी के चैंपियन को लेकर भविष्यवाणी की है।
इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच को लेकर जिस दिग्गज ने भविष्यवाणी की है वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्ग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन हैं। माइकल वॉन ने भविष्यवाणी की है कि, जो भी टीम भारत को हराएगी वह चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर सकती है। यानी उनके कहने का अर्थ कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच ऑस्ट्रेलिया ही जीतेगी और साथ ही फाइनल भी अपने नाम कर लेगी। हालांकि असल में ऐसा होने के काफी कम आसार हैं।
इस वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं जीत सकेगी मैच
बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हैं। साथ ही इस टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 1 मैच ही पूरा खेला है। इस टीम के बाकि के दो मैच बारिश के वजह से नहीं हो सके थे। यानी इस टीम की इस टूर्नामेंट में कुछ ख़ास प्रैक्टिस नहीं हुई है। इस वजह से भारत जीत सकती है। साथ ही भारत दुबई में अब तक अजय रही है, जिस वजह से उसको हराना आसान नहीं है।
लगातार जीत रही है टीम इंडिया
इस चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया ने अब तक 3 मैच खेले हैं और इन तीनों मैचों में उसे जीत मिली है। भारत ने इस दौरान न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को भी हराया है। इस टूर्नामेंट में इंडियन टीम ने अब तक के अपने सभी मैच लगभग वन साइडेड जीते है, जिससे उससे डोमिनेंस का पता चलता है। ऐसे में भारत का ट्रॉफी जीता तय है।
यह भी पढ़ें: तिलक-पराग-रिंकू की वापसी, तो रोहित-कोहली-राहुल बाहर, बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम तैयार