वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC): टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. मेलबर्न में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की राह कठिन हो गयी है, लेकिन अभी भी उनके लिए फाइनल के दरवाजे बंद नहीं हुए है.
टीम इंडिया सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच को जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. हालाँकि साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत ने टीम इंडिया के लिए समीकरण काफी मुश्किल दिए है लेकिन अभी भी टीम इंडिया क्वालीफाई कर सकती है.
भारत के WTC फाइनल के चांस
टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. टीम इंडिया के इस समय 52.780 परसेंट है. टीम इंडिया अगर सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करती है तो भी उनको श्रीलंका के ऊपर निर्भर रहना पड़ सकता है. अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो उनके 55.26 पॉइंट हो जायँगे. इस स्थिति में उन्हें चाहिए कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज करें.
ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने का समीकरण
वहीँ ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में मिली इस जीत के बाद 61.460 के साथ दूसरे नंबर पर पहुँच गई है. ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए अब सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज करनी है. जबकि उनके पास अभी तीन मैच बचे हुए है.
अगर वो सिडनी में होने वाले मैच में जीत जाते हैं तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफाई कर जायेंगे. जबकि ये उनका लगातार दूसरा फाइनल होगा. ऑस्ट्रेलिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में डिफेंडिंग चैंपियन है और उनका लक्ष्य अगले फाइनल में पहुंचकर उसे जीतना होगा.
साउथ अफ्रीका हो गई क्वालीफाई
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीतकर अपनी जगह फाइनल के लिए पक्की कर ली है. अफ्रीका को अभी एक मैच और खेलना है. अगर उस मैच में अफ्रीका की टीम मैच हार भी जाती है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि वो पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.