Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इस वजह से 40 दिन तक जय शाह ने नहीं रखा टीम इंडिया का कोई मैच, बहुत दूर की सोच रहे BCCI सचिव

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेली है और इस सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन दोनों ही शृंखलाओं के बीच लंबा गैप है और इसी वजह से टीम इंडिया के सभी समर्थक बेहद ही मायूस नजर आ रहे हैं।

लेकिन इसके पीछे बीसीसीआई की मैनेजमेंट की बहुत बड़ी प्लानिंग की है और प्लानिंग के तहत ही मैनेजमेंट के द्वारा सीरीज के दरमियान इतना बड़ा गैप रखा गया है। अब कई लोग बीसीसीआई के इस फैसले के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और वो वजह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि, ये फैसला क्यूँ ले गया।

इस वजह से मैच नहीं खेल रही Team India

इस वजह से 40 दिन तक जय शाह ने नहीं रखा टीम इंडिया का कोई मैच, बहुत दूर की सोच रहे BCCI सचिव 1

श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच करीब 40 दिनों का अंतर है और इस दौरान कोई भी मैच नहीं है जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी हिस्सा ले पाएं। लेकिन मैनेजमेंट ने कुछ सोचकर ही टीम इंडिया को इतना लंबा रेस्ट दिया है। दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने ‘वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप 2025 फाइनल’ को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को आराम दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज इसी ‘वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप 2025 फाइनल’ टेनीऑर का हिस्सा है।

लगातार 2 फाइनल हार चुकी है Team India

टीम इंडिया (Team India) लगातार 2 मर्तबा ‘वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल’ खेल चुकी है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को दोनों ही मर्तबा हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से मैनेजमेंट ने आगामी ‘वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल’ को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज कर रही है। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई ने अपने सभी खिलाड़ियों को यह पहले बता चुकी है कि, इस बार ‘वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल’ में हम हार से खुश नहीं होंगे और हमें जीत ही संतुष्ट कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्टिंग की जा रही है।

वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप 2025 फाइनल खेल सकती है Team India

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ‘वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप 2025’ की अंक तालिका के टॉप पर बरकरार है और अभी टीम इंडिया को 3 शृंखलाएं खेलनी हैं। इनमें से भारतीय टीम को 2 शृंखलाएं अपने सरजमीं में खेलनी हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमी पर खेलना है। अगर टीम इंडिया इन 3 शृंखलाओं में से 2 को अपने नाम करने में सफल होती है तो फिर टीम इंडिया आसानी के साथ ‘वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप 2025 फाइनल’ खेल सकती है।

इसे भी पढ़ें – 14 चौके 11 छक्के, मनीष पांडे ने उड़ाया गर्दा, रणजी में ठोका 208 रन का तूफानी दोहरा शतक

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!