WTC FINAL

WTC FINAL: साल 2025 की शुरुआत भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद ही निराशाजनक रही. साल 2025 के शुरुआत में ही टीम इंडिया सिडनी के मैदान पर होने वाले न्यू इयर टेस्ट मैच के बाद WTC FINAL की रेस से बाहर हो गई है. WTC FINAL की रेस से बाहर होने के बाद अब हमें WTC FINAL 2025 के लिए दो टीमें मिल गई है जो लॉर्ड्स के मैदान पर 11 से 15 जून के बीच में WTC चैंपियन बनने के लिए एक- दूसरे का आमना- सामना करेगी.

WTC FINAL से बाहर हुई टीम इंडिया

WTC FINAL

सिडनी के मैदान पर हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस टेस्ट मैच को हारने के साथ टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस संस्करण को 1-3 के स्कोर लाइन से गवा दिया है. वहीं उसके साथ- साथ टीम इंडिया (Team India) ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी है और साथ ही साथ औपचारिक तौर पर WTC FINAL में पहुंचने की अपनी संभावनाओ को भी समाप्त कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर किया WTC FINAL के लिए क्वालीफाई

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण को अपने नाम करने न सिर्फ एक दशक के बाद इस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा किया है बल्कि WTC FINAL 2025 के लिए भी क्वालीफाई किया है. WTC FINAL 2025 में क्वालीफाई करके ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. इससे पहले यह कारनामा केवल भारतीय टीम ने किया हुआ था.

लॉर्ड्स के मैदान पर देखने को मिलेगा WTC FINAL 2025

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा एडिशन का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के दौरान साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह पहला मौका जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC FINAL) मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कम्मिंस (Pat Cummins) अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जितवाना चाहेंगे.

यहाँ देखें UPDATED WTC 2023-25 POINTS TABLE:

WTC FINAL

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. मुंबई के लिए खेलते हुए चमका रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन, ODI में खेली 227 रन की ऐतिहासिक पारी