Team India: इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) के साथ साल 2023 के बाद से कोई भी सीरीज नहीं खेली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अंतिम सीरीज वेस्टइंडीज में खेली गई थी। लेकिन अब दोनों टीमों के बीच होने जा रही अगली सीरीज भारत में खेली जाएगी और इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगली वनडे सीरीज कब खेली जाएगी और इसमें किन-किन खिलाड़यों को मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज खेलगी Team India
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली वनडे सीरीज साल 2026 में खेलनी है। दरअसल, साल 2026 में सितंबर-अक्टूबर के बीच वेस्टइंडीज टीम को भारत दौरे पर आना है और भारत में उसे टीम इंडिया (Team India) के साथ 3 वनडे व 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं।
शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी
मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र 37 साल हो गई है, जिसके चलते वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इतना जरूर तय है कि मौजूदा वनडे टीम के कई खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज में शायद ही खेलते दिखाई देंगे।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा।
नोट – वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन राइटर के अनुसार इसमें इन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और कप्तानी की जिम्मेदारी गिल संभाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम, रोहित कप्तान शुभमन उपकप्तान