चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर चल रही अटकलों पर अब पूर्ण विराम लग गया है. आईसीसी ने अब चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.
जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. ये सीरीज टीम इंडिया के बहुत जरुरी है क्योंकि इस सीरीज से ही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी परखी जा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
रोहित शर्मा कर सकते हैं कप्तानी
इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते है. टीम इंडिया ने इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. लेकिन उसके बाद से उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को न सिर्फ इंग्लैंड सीरीज बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी कप्तानी करने का मौका मिल सकता है.
हार्दिक की हो सकती है वापसी
वहीँ इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की भी वापसी हो सकती है. हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम लिया था. जिसके बाद अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है. हार्दिक ने आखिरी बार वर्ल्ड कप में खेला था जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन वो बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे.
कब होने हैं मैच
इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के विधर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
डिस्क्लेमर– चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.