टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड चैंपियन है और उनका लक्ष्य अगली बार 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को जीतने का होगा. वो घर में होने वाले इस वर्ल्ड कप को जीतकर अपने घर में जीतने वाली पहली टीम भी बनना चाहती है. इसके पहले कोई भी टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में भी नहीं पहुंची है लेकिन भारत इस रिकॉर्ड को तोडना चाहेगी.
उसके लिए भारतीय सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. जिसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है. तो चलिए जानते है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
आलराउंडर खिलाड़ियों की हो सकती है T20 World Cup में भरमार
टी20 क्रिकेट में आलराउंडर खिलाड़ियों को ज्यादा अहमियत दी जाती है और अक्सर वही टीम ख़िताब जीतती है जिसके पास ज्यादा आलराउंडर होते है. इसी को देखते हुए टीम इंडिया कई आलराउंडर खिलाड़ियों को मौका दे रही है. टीम इंडिया को इस बार का टी20 वर्ल्ड कप जिताने में भी आलराउंडर खिलाडियों हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी.
ऋषभ पंत को मिल सकता है T20 World Cup में मौका
टीम इंडिया में कई विकेटकीपर खिलाड़ियों को भी इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है. संजू सैमसन ने पिछले पांच मैचों में तीन शतक लगाकर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है और वो ऐसा ही प्रदर्शन करते है तो वो टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते हुए दिख सकते है.
वहीँ ऋषभ पंत की भी टी20 वर्ल्ड कप में वापसी हो सकती है उन्हें टेस्ट सीजन को देखते हुए आराम दिया गया था लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में उनकी वापसी हो सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
डिस्क्लेमर- टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.