Team India is ready to go to Kabul under Taliban rule, these 15 players will leave for Afghanistan on this day, Shubman Gill is the new captain

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ अब तक कई सारी सीरीज खेली है। लेकिन अभी तक उसने अफगानिस्तान में कोई सीरीज नहीं खेली है। टीम इंडिया (Team India) ने अफगानिस्तान टीम के साथ अपनी आखिरी सीरीज भारत में इस साल की शुरुआत में खेली थी, जिसमें उसे 3-0 से जीत हासिल हुई थी। उस दौरान टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे थे।

हालांकि अब जल्द ही इंडियन टीम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ अफगानिस्तान में सीरीज खेलते दिखाई दे सकती है और उस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं। तो आइए भारत और अफगानिस्तान के बीच होने जा रहे इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान से सीरीज खेलगी Team India

team india t20

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ अफगानिस्तान में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि यह सीरीज सितम्बर 2026 में खेली जाएगी। मगर इसको लेकर अभी से ही चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इन चर्चाओं के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जिसके अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2026 की समाप्ति के बाद सूर्यकुमार यादव से टी20 की कप्तानी ले ली जाएगी और शुभमन गिल ऑल फॉर्मेट कप्तान बन जाएंगे।

शुभमन गिल बन सकते हैं ऑल फॉर्मेट कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार सूर्यकुमार यादव की उम्र अधिक होने की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की समाप्ति के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान पद से हटा दिया जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंप दी जाएगी। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। मगर ऐसा हो सकता है। चूंकि बीते कुछ समय से बीसीसीआई गिल को अगले कप्तान के रूप में तैयार कर रही है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल, (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अवेश खान और नितीश कुमार रेड्डी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन! सूर्या कप्तान, ये 10 खिलाड़ी पहली बार करेंगे विदेश दौरा