टीम इंडिया (Team India) चंपी ट्रॉफी में अपना शानदार मुकाबला खेल रही है. टीम ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. इसके साथ ही टीम अब्बासिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है. टीमेंडिया ने अब तक जितने भी मुकाबले खेले इन सभी में एक खिलाड़ी लगातार टीम के साथ रहा.
हालांकि इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इतना भी खास नहीं की हर मैच में ये साथ रहे. लेकिन फिर भी कोच गौतम गंभीर का करीबी होने के कारण इस खिलाड़ी को खूब तरक्की मिल रही. ये खिलाड़ी लगभग हर मुकाबले में बिना फॉर्म के ही खेले जा रहा है. आइए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो कोच गंभीर का है फेवरेट.
कोच गंभीर के फेवरेट बने हैं राहुल
दरअसल हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारत के कोच गौतम गंभीर का फेवरेट खिलाड़ी है. हम बात कर रहे हैं भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल की. राहुल ने हाल ही मुकाबले में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया.
उन्होंने कीपिंग करते हुए कई महत्वपूर्ण गेंद को छोड़ दिया जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा था. इसके साथ ही बल्लेबाजी में भी अभी तक कुछ खास जलवा उनकी ओर से देखने को मिला नहीं है. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 43 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
आखिरी कुछ पारी है निराशा से भरी
वहीं अगर पारी के अलावा बात करे तो राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में महज 23 रन ही बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 40 रनों का ही योगदान दिया. इसके साथ ही कटक में खेले गए इंग्लैंड के साथ मुकाबले में भी राहुल ने महज 10 रनों की ही पारी खेली.
राहुल के आंकड़ों में है दम
राहुल के अगर आंकड़ों को देखे तो एकदिवसीय मुकाबलों में राहुल ने 83 मुकाबले खेले हैं. 77 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 47.85 की एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 2967 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 52.80 का रहा है. एकदिवसीय मुकाबलों में राहुल ने 7 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें – अर्जुन-शशांक का डेब्यू, तो हार्दिक-कोहली को आराम, बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल