Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

4 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का दल हुआ ऑस्ट्रेलिया रवाना, 15 से 21 अगस्त तक पर्थ में होंगे मुकाबले

Team India left for Australia for the 4 match series, matches will be held in Perth from 15 to 21 August

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि अब ज्यादा समय इंतजार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुका है।

इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ चार मैचों की श्रृंखला खेलनी है, जो कि 15 अगस्त से 21 अगस्त के बीच भारत के आईकॉनिक स्टेडियम में खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम हुई रवाना

बता दें कि भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम (Australia Hockey Team) के साथ 15 अगस्त से 21 अगस्त तक चार मुकाबले खेलने हैं, जिसके लिए इंडिया की टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15, 16, 19 और 21 अगस्त को चार मुकाबले खेले जाएंगे।

हरमनप्रीत सिंह करेंगे Team India को लीड

ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम के खिलाफ होने जा रहे इस मुकाबले में इंडियन हॉकी टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हरमनप्रीत सिंह संभालते दिखाई देने वाले हैं। इस दौरे के लिए 24 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें दो गोलकीपर, 8 डिफेंडर, 7 मिडफील्डर और 7 ही फॉरवर्ड प्लेयर्स को मौका मिला है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला टीम इंडिया का नया रविंद्र जडेजा, 4 साल बाद एशिया कप में मचाएगा धमाल

टीम इंडिया के लिए काफी अहम है यह सीरीज

बता दें कि इस सीरीज के बाद इंडियन टीम को इस महीने के अंत में एशिया कप खेलना है, जो कि बिहार के राजगीर में खेला जाना है। इस एशिया कप के लिए इंडियन टीम की तैयारी ऑस्ट्रेलिया दौरे से और अधिक मजबूत हो जाएगी। चार मैचों की सीरीज से हमें टीम कॉन्बिनेशन और अन्य चीजों के बारे में अच्छे से पता चल सकेगा।

इसके अलावा इंडिया अगर वहां जीतती है तो अपने थोड़े आंकड़े भी सुधार लेगी। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 145 मैच खेले हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 97 में जबकि टीम इंडिया (Team India) को सिर्फ और सिर्फ 25 में जीत मिली है। इस दौरान 23 मैच ड्रा भी रहे हैं।

हरमनप्रीत सिंह ने कही ये बात

Harmanpreet Singh

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी घरेलू परिस्थितियों में खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है, और उनकी तैयारियों के इस चरण में उन्हें इसी की जरूरत है। उन्होंने बताया कि वह इस सीरीज़ को एशिया कप की तैयारी का एक अहम हिस्सा मान रहे हैं। उनका ध्यान एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने, मजबूत प्रतिद्वंदियों के खिलाफ खुद को तैयार करने और राजगीर में जाने से पहले जरूरी लय बनाने पर है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम

गोलकीपर: कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा।

रक्षक: सुमित, जरमनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), संजय, अमित रोहिदास, नीलम संजीप जेक्स, जुगराज सिंह और पूवन्ना सीबी।

मिडफील्डर: राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम और विष्णु कांत सिंह।

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, शिलानंद लकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सेल्वम कार्थी और आदित्य लालगे।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट की छुट्टी, सूर्या-ईशान की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!