Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साल 2026 के एशियन गेम्स में भी हिस्सा लेगी टीम इंडिया, संभावित स्क्वाड आया सामने, ऋतुराज, पाटीदार, वैभव, शशांक, खलील….

साल 2026 के एशियन गेम्स में भी हिस्सा लेगी Team India, संभावित स्क्वाड आया सामने, ऋतुराज, पाटीदार, वैभव, शशांक, खलील....

Team India Likely Squad For Asian Games 2026: एशियन गेम्स तीन साल के अंतराल के बाद फिर से वापसी को तैयार है। पिछली बार एशियन गेम्स का आयोजन हांग्जो, चीन में हुआ था लेकिन इस बार जापान के आइची प्रांत और नागोया शहर में इसका आयोजन होगा। इस बार भी क्रिकेट के चाहने वालों को निराशा हाथ नहीं लगेगी, क्योंकि पिछली बार की तरह ही एशियन गेम्स 2026 में भी इसे शामिल किया गया है।

एशियन गेम्स 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसमें क्रिकेट के खेल के लिए टीम इंडिया (Team India) भी जोर लगाएगी। पिछली बार मेंस और विमेंस दोनों ने गोल्ड मेडल जीता था। इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है। टीम इंडिया के पास टी20 में कई प्रतिभाशाली मेंस खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में स्क्वाड पर सभी की नजर बनी हुई है।

ऋतुराज गायकवाड़ को फिर सौंपी जा सकती है टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी

साल 2026 के एशियन गेम्स में भी हिस्सा लेगी Team India, संभावित स्क्वाड आया सामने, ऋतुराज, पाटीदार, वैभव, शशांक, खलील....

एशियन गेम्स में पिछली बार टीम इंडिया (Team India) ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में ही गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ऐसे में एक बार फिर उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है। फिलहाल मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं लेकिन इस बात की संभावना कम ही है कि उन्हें टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई कप्तान बनाकर भेजेगी। इसी वजह से ऋतुराज एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं।

वैसे भी ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी का काफी अनुभव है। आईपीएल के साथ-साथ ऋतुराज घरेलू टूर्नामेंट में भी कप्तानी का काफी ज्यादा अनुभव हासिल कर चुके हैं। ऐसे में उनसे बेहतर विकल्प शायद ही कोई हो।

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी यूनिट में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ वैभव सूर्यवंशी, रजत पाटीदार, प्रियांश आर्या और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को चुना जा सकता है । 14 वर्षीय वैभव ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से अलग ही आतंक मचा रखा है। वहीं, प्रियांश आर्या भी काफी प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में कई तूफानी पारियां दिल्ली के लिए खेली।

इसके अलावा शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है, जिन्होंने आईपीएल में अपनी फिनिशिंग स्किल से काफी प्रभावित किया है।

ऑलराउंडर्स से मिलेगी टीम इंडिया (Team India) को मजबूती

एशियन गेम्स जैसे छोटे लेकिन दबाव वाले टूर्नामेंट में ऑलराउंडर्स की भूमिका बेहद अहम होती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड तैयार किया जा सकता है। इस बार चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं, जो बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी योगदान दे सकें।

इस कड़ी में वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज़ अहमद जैसे खिलाड़ी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वॉशिंगटन सुंदर टी20 फॉर्मेट में अपनी किफायती गेंदबाज़ी और उपयोगी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, वहीं शाहबाज़ अहमद बाएं हाथ के ऑलराउंडर के तौर पर टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं। इनके अलावा घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे कुछ युवा ऑलराउंडर्स पर भी टीम इंडिया (Team India) की नजर हो सकती है।

गेंदबाजी आक्रमण: युवा और अनुभव का संतुलन

गेंदबाजी विभाग में टीम इंडिया (Team India) एक संतुलित संयोजन के साथ उतर सकती है। तेज़ गेंदबाज़ी की अगुआई खलील अहमद करते हुए नजर आ सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी स्विंग और नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता साबित की है। उनके साथ अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे गेंदबाज़ शामिल किए जा सकते हैं, जो डेथ ओवर्स में भी प्रभावी साबित होते हैं।

स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी नए चेहरे पर बीसीसीआई ने भरोसा दिखाना चाहा तो फिर उसकी किस्मत भी चमक सकती है।

एशियन गेम्स 2025 के लिए भारत (Team India) का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, रजत पाटीदार, प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार

FAQs

एशियन गेम्स 2026 के लिए टीम इंडिया का कप्तान किसे बनाया जा सकता है?
ऋतुराज गायकवाड़

एशियन गेम्स 2026 की शुरुआत कब से होनी है?
19 सितंबर

यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा का जिगर का टुकड़ा विजय हजारे में चमका, 84 गेंदों पर खेली 162 रन की पारी, उड़ा डाले 13 चौके 14 छक्के

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!