Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, तीसरे वनडे मैच में इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

बदल जाएगी Team India की प्लेइंग 11, तीसरे वनडे मैच में इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

Team India Likely Playing 11 For 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। रांची में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने 17 रनों से जीत दर्ज की थी लेकिन फिर रायपुर में दक्षिण अफ्रीका ने पलटवार किया और 4 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। अब तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्ट्नम में खेला जाएगा।

रायपुर में मिली हार के बाद, तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में बदलाव की उम्मीद लगाई जा रही है। इसी वजह से हम आगे आपको वो दो खिलाड़ी बताएंगे, जिन्हें तीसरे मैच में मौका मिल सकता है।

विशाखापट्ट्नम में Team India को उतारनी होगी बेस्ट प्लेइंग 11

बदल जाएगी Team India की प्लेइंग 11, तीसरे वनडे मैच में इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में भारत (Team India) ने जो प्लेइंग 11 उतारी, उसे काफी हद तक फैंस बेस्ट नहीं मान रहे हैं। नंबर 4 पर रुतुराज गायकवाड़ को खिलाने पर भी सवाल उठे थे लेकिन उन्होंने दूसरे वनडे में शतक लगाकर अपने चयन को सही साबित कर दिया। हालांकि, अभी तक वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों ने निराश ही किया है।

इसी वजह से शनिवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान केएल राहुल के सामने अपनी सर्वश्रेष्ठ 11 उतारने की चुनौती होगी, ताकि टीम इंडिया (Team India) जीत हासिल करे और उसे हार का सामना ना करना पड़े। ऐसे में हम आपको उन दो खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें तीसरे वनडे में प्लेइंग 11 में गंभीर-राहुल मौका दे सकते हैं।

इन 2 खिलाड़ियों की तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो सकती है एंट्री

1. ऋषभ पंत

भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग 11 में पहले दो मैचों में ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला। पंत की काफी समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई लेकिन उन्हें अभी तक बेंच पर ही रहना पड़ा है। हालांकि, तीसरे वनडे में उनकी एंट्री हो सकती है। पंत को यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल किया जा सकता है। जायसवाल बतौर ओपनर पहले दो मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं।

ऐसे में नंबर 4 पर शतक जड़ने वाले रुतुराज गायकवाड़ को ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा का जोड़ीदार बनाया जा सकता है और ऋषभ पंत को जायसवाल की जगह प्लेइंग 11 में शामिल कर नंबर 4 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। रुतुराज आमतौर पर ओपनिंग ही करते हैं, ऐसे में उन्हें पारी की शुरुआत में दिक्कत नहीं होगी, वहीं पंत मिडिल ऑर्डर के ही बल्लेबाज हैं तो नंबर 4 पर अच्छा कर सकते हैं।

2. नितीश कुमार रेड्डी

ऋषभ पंत की तरह ही पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भी अभी तक प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है लेकिन अब लगता है कि टीम इंडिया को उन्हें तीसरे वनडे में खिलाना ही होगा। जिस तरह रायपुर में निचले क्रम के बल्लेबाजी तेजी से रन नहीं बना पाए, उसे देखते हुए नितीश को खिलाना बेहद अहम हो जाता है, जो आपको बड़े हिट लगाकर दे सकते हैं। वहीं, जरूरत पड़ने पर मध्यम गति से गेंदबाजी कर कुछ ओवर भी निकाल सकते हैं।

ऐसे में भारत (Team India) अपनी प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर या फिर रवींद्र जडेजा में से किसी एक को ड्रॉप कर सकता है और फिर नितीश कुमार रेड्डी को एंट्री दे सकता है। वैसे भी ये दोनों स्पिन ऑलराउंडर अभी तक मौजूदा सीरीज में कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

FAQs

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में किन दो खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है?
ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे कब खेला जाना है?
6

यह भी पढ़ें: ‘अनुभव मार्केट में नहीं मिलता…’ रोहित-कोहली के वर्ल्ड कप 2027 खेलने पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रखी अपनी बात

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!