Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में भारत की बल्लेबाजी एक बार फिर से लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। भारत ने तीसरे दिन के मैच में केवल 14.1 ओवर में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए हैं।
सीरीज के बचे हुए 2 मैच के लिए भारतीय टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर लगाम लगाने के लिए भारतीय टीम शमी की एंट्री करवा सकती है। इसके साथ ही 3 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जोकि ऑस्ट्रेलिया को छोड़ भारत वापस लौट गए हैं।
Mohammed Shami की हो सकती है भारत में एंट्री
बता दें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर खबर आ रही है कि BGT के बचे हुए मैच में उनकी एंट्री हो सकती है। रिपोर्ट्स आ रही है कि शमी जल्द ही भारत से ऑस्ट्रेलिया आ सकते हैं। मैनेजमेंट शमी को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर नकेल कसने के लिए बुला रही है।
ये 3 खिलाड़ी बीच सीरीज से कर रहे भारत वापसी
बीसीसीआई ने भारतीतय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए 3 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है। भारतीय टीम के साथ रिजर्व प्लेयर के तौर पर गए यश दयाल, नवदीप सिंह सैनी और मुकेश कुमार बीच सीरीज से भारत वापस जाएंगे। रिपोर्ट्स आ रही है कि 21 दिसंबर से शुरु हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी में तीनों खिलाड़ियों को शामिल होना है जिस कारण टीम इन्हें रिलीज कर रही है।
BGT के बचे हुए टेस्ट में भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: पूरी तरह से बदल गई बॉर्डर-गावस्कर खेलने ऑस्ट्रेलिया गई भारत की टीम! अब देख ले किस तरह दिख रहा नया स्क्वाड