टीम इंडिया (Team India) क्रिकेट के हर एक प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखा रही है और इसी वजह से हर एक मेगा इवेंट में टीम इंडिया टॉप टीम के रूप में सामने आ रही है। टीम इंडिया के बारे में यह खबर आ रही है कि, रोहित शर्मा की अगुआई में एक मर्तबा फिर से टीम इंडिया WTC फाइनल 2025 खेलने के लिए जा रही है।
मगर हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ ऐसा सामने आया है जिसे देखकर सभी भारतीय समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, अब कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया WTC फाइनल 2025 की रेस से बाहर हो सकती है।
WTC फाइनल 2025 की रेस से बाहर हो सकती है Team India
WTC फाइनल 2025 के इस सत्र में टीम इंडिया को अभी 10 टेस्ट मैच खेलने हैं और इनमें से सभी मैच टीम इंडिया (Team India) के लिए महत्वपूर्ण है। इन 10 टेस्ट मैचों में से टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैच भारतीय सरजमीं पर खेलनी है तो वहीं 5 टेस्ट मैच टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलनी है।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है तो वहीं 3 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है। अगर टीम इंडिया इन 10 टेस्ट मैचों में से 5 टेस्ट मैचों में हार का सामना करती है तो फिर टीम इंडिया WTC फाइनल 2025 की रेस से बाहर हो जाएगी।
If Team India wins all 5 Home Test Matches vs Bangladesh & New Zealand their Points will be “79.76%” in WTC Points Table 2023-25. 🇮🇳
Then India’s chances for the Final were almost confirmed, Only a 5-0 loss vs Australia could put India in danger. pic.twitter.com/512LpbqSUE
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) August 11, 2024
इस समीकरण के साथ WTC फाइनल 2025 खेल सकती है Team India
WTC फाइनल 2025 में अगर टीम इंडिया (Team India) को अपनी जगह बनानी है तो उसके लिए टीम इंडिया को सभी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना पड़ेगा। अगर टीम इंडिया अपनी आगामी तीनों ही शृंखलाओं को अपने नाम करने में सफल होती है तो फिर टीम इंडिया WTC फाइनल 2025 के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टीम इंडिया के लिए सीरीज को अपने नाम कर पाना आसान नहीं होगा।
लगातार तीसरी मर्तबा फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है Team India
अगर टीम इंडिया (Team India) WTC फाइनल 2025 के लिए क्वालिफ़ाई करती है तो फिर टीम इंडिया लगातार तीसरी मर्तबा WTC फाइनल खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी। हालांकि अभी तक टीम इंडिया फाइनल मुकाबले को अपने नाम नहीं कर पाई है। WTC फाइनल 2021 में न्यूजीलैंड तो वहीं WTC फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों का टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
इसे भी पढ़ें – नंबर-1 का धोखेबाज निकला पंजाब का ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो गुस्से कनाडा से खेलने का किया ऐलान