Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने आज यानि कि, 1 अक्टूबर 2024 के दिन बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण थी क्योंकि इस सीरीज के माध्यम से भारतीय टीम ‘WTC फाइनल 2025’ के करीब पहुँचने की कोशिश कर रही थी। अब जब भारतीय टीम ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है तो फिर ‘WTC 2025’ के अंक तालिका में भारतीय टीम की स्थिति में सुधार देखने को मिला है।

टीम इंडिया (Team India) इस मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम की स्थिति में सुधार हुआ है तो वहीं पाकिस्तान को इससे तगड़ा नुकसान देखने को मिला है। इसी वजह से पाकिस्तान के समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

WTC फाइनल के करीब पहुंची Team India

पाकिस्तान की फूटी किस्मत, टीम इंडिया को डायरेक्ट WTC फाइनल में एंट्री, बिना खेले पड़ोसी हुए बाहर 1

जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को जीत मिली वैसे ही भारतीय टीम के समर्थक खुशी से चहक उठे। दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम ने इस सीरीज को जीतकर अंक तालिका में सुधार किया है और अब पहले से बेहतर स्थिति हो गई है। वहीं अगर ये मैच ड्रॉ हो जाता तो फिर टीम इंडिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता। इस मैच को जीतकार टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

इस समीकरण के साथ क्वालिफ़ाई कर सकती है Team India

टीम इंडिया (Team India) को आगामी कुछ दिनों के अंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके बाद भारतीय टीम को 5 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। ऐसे में अगर टीम इंडिया इन 8 मैचों में से किन्ही भी 4 मैचों को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर टीम इंडिया आसानी के साथ फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।

पाकिस्तान हुई बाहर

जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को शानदार जीत हासिल हुई वैसे ही पाकिस्तान के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। पाकिस्तान की टीम इस वक्त अंक तालिका के आठवें पायदान पर है और आगामी समय में इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर इंग्लैंड की टीम इन्हें इस सीरीज के पहले मुकाबले में हराने में सफल हो जाएगी तो फिर पाकिस्तान की टीम अंक तालिका के आखिरी पायदान पर हो जाएगी और टीम का सफर तो वैसे भी समाप्त हो चुका है।

इसे भी पढ़ें – IND vs BAN: पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इन 11 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...