Team India- भारतीय टीम (Team India) के लिए महिला क्रिकेट के इतिहास का एक और अहम अध्याय जुड़ने वाला है। आपको बता दे आगामी महिला ODI World Cup 2025 की मेजबानी इंडिया के पास है और इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम (Team India) को एक नया हेड कोच मिल गया है।
दरअसल, यह जिम्मेदारी सौंपी गई है पूर्व दिग्गज घरेलू क्रिकेटर और “गंभीर की टू कॉपी” कहे जाने वाले एक शख्स को। जो अपनी शांत लेकिन गंभीर सोच और रणनीतिक क्षमता के लिए मशहूर मजूमदार से अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप में जीत की ओर ले जाने की उम्मीद की जा रही है। तो कौन है ये शानदार कोच आइये जानते है।
अमोल मजूमदार महिला ODI विश्व कप के हेड कोच
रिकॉर्ड के हिसाब से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने Amol Majumdar को2023 में ही महिला टीम इंडिया (Team India) के head coach पद पर नियुक्त किया था, लेकिन अब उनका असली इम्तिहान 30 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले महिला ODI World Cup कप में होगा।
Also Read – पृथ्वी शॉ को चमकी किस्मत, एशिया कप 2025 से पहले खुद को साबित करने का मिला आखिरी मौका
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की तीन सदस्यीय सलाहकार समिति Jatin Paranjape, Sulakshana Naik and Ashok Malhotra ने कई उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद Amol Majumdar को इस पद के लिए चुना गया है। दरअसल, उनकी रणनीतिक सोच, खिलाड़ियों को मानसिक मजबूती देने की क्षमता और घरेलू क्रिकेट का गहरा अनुभव इस चयन के बड़े कारण रहे है।
अमोल मजूमदार है घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड
दरअसल, हम जिस शानदार कोच की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि Amol Majumdar है। याद दिला दे Amol Majumdar का नाम भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न चमका हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दो दशकों से भी ज्यादा समय तक राज किया है। इसके अलावा उन्होंने 171 प्रथम श्रेणी मैचों में 11167 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 60 अर्धशतक शामिल हैं।
और तो और उनका औसत 48.1 और सर्वोच्च स्कोर 260 रन रहा। साथ ही उन्होंने 113 लिस्ट ए मैचों में 3286 रन और 14 T20 मैचों में 174 रन बनाए हैं। लिहाज़ा यह आंकड़े साफ बताते हैं कि Amol Majumdar बल्लेबाजी में कितने स्थिर और भरोसेमंद रहे हैं।
गौतम गंभीर से तुलना क्यों?
आपको बता दे क्रिकेट जगत में Amol Majumdar को “गंभीर की टू कॉपी” कहा जाता है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी शैली, शांत स्वभाव और मैदान पर गंभीर रवैया कहीं न कहीं गौतम गंभीर की याद दिलाता है। वह भी हेड कोच गंभीर की तरह बिना किसी हाइप के अपना काम चुपचाप और ईमानदारी से करने में यकीन रखते हैं। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के नेतृत्व के लिए उपयुक्त मान रहे है ।
विश्व कप 2025 में बड़ी उम्मीदें
और तो और हाल ही में महिला टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज जीती और ODI सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया है। ऐसे में घरेलू सरजमीं पर होने वाले ODI World Cup के लिए टीम इंडिया (Team India) का मनोबल पहले से ही ऊंचा है। Amol Majumdar के मार्गदर्शन में, खिलाड़ी न केवल तकनीकी रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होकर मैदान में उतरेंगे।
FAQs
टीम इंडिया (Team India) के महिला ODI विश्व कप 2025 के लिए नए हेड कोच कौन हैं?
अमोल मजूमदार को “गंभीर की टू कॉपी” क्यों कहा जाता है?
Beta feature