Shreyas Iyer Doubtful For New Zealand ODI Series: 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज में इंजरी के कारण बाहर चल रहे उपकप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी की उम्मीद थी लेकिन अब लगता है कि अय्यर इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह एक टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं, जो उनकी फिटनेस के लिहाज से काफी अहम था।
इसी वजह से माना जा रहा है कि अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का न्यूजीलैंड सीरीज में खेलना मुश्किल है, क्योंकि स्क्वाड की घोषणा की तारीख नजदीक आ रही है और उनकी फिटनेस पर अभी भी सवाल है।
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का खेलना मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एलेक्स कैरी का कैच लेने के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते नजर आए थे। बाद में अय्यर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका प्लीहा फटने की जानकारी मिली थी। कई दिन के इलाज के बाद, श्रेयस की स्थिति में सुधार हुआ और फिर वह कुछ समय तक भारत में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रहे।
हाल ही में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्लेबाजी शुरू की और फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे। हालांकि, वो स्ट्रेंथ टेस्ट पास नहीं कर पाए, जिसके कारण उनकी वापसी की उम्मीदों को झटका लगा है। अय्यर का वजन भी कम हो गया था। हालांकि, अब उन्होंने कुछ वजन बढ़ा लिया है लेकिन स्ट्रेंथ टेस्ट में असफल होने से उनकी वापसी में अब देरी हो सकती है।
🚨 Update on Shreyas Iyer 🚨
Shreyas Iyer Likely to Miss ODI Series Against New Zealand
Recovering from spleen injury suffered in Oct vs Australia.
Lost 6kg, affecting muscle mass and strength.
Recently failed strength tests at BCCI CoE; no full clearance yet.
Batting and… pic.twitter.com/CETCyapqMQ
— D.S. Bhati (@DSCricinfo789) December 31, 2025
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी में होगी देरी
अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस टेस्ट में पास हो जाते तो फिर 3 और 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर मैच फिटनेस साबित करने के साथ-साथ गेम टाइम भी हासिल कर लेते और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भी खेलने की संभावना बढ़ जाती, मगर अब श्रेयस को 9 जनवरी तक ही पूरी तरह से फिट घोषित किया जा सकता है। इसी वजह से उनके न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में खेलने की उम्मीद कम ही है। फिर अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी चरण में मुंबई के क्वालीफाई करने पर खेल सकते हैं।
इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में मिल सकता है नंबर 4 पर मौका
ऐसे में सवाल उठता है कि अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) न्यूजीलैंड वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे तो फिर उनकी जगह नंबर 4 पर किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। तो बता दें कि इस पोजीशन पर हमें नजर आ सकते हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अय्यर की गैरमौजूदगी में इसी क्रम पर बल्लेबाजी की थी और शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक भी जड़ा था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने रायपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और नंबर 4 पर 83 गेंदों में 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। यह उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी था। ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच एक बार फिर से ऋतुराज पर ही भरोसा दिखा सकते हैं।