Team India – दरअसल, पिछले एक दशक से रोहित शर्मा और विराट कोहली इंडियन क्रिकेट की बल्लेबाजी के स्तंभ रहे हैं। लेकिन अब वक्त बदल रहा है और तो और दोनों दिग्गज पहले ही टेस्ट और T20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और संकेत साफ हैं कि ODI फॉर्मेट में भी उनका सफर जल्द ही खत्म हो सकता है।
ऐसे में 2027 में होने वाले ODI वर्ल्ड कप के लिए BCCI का प्लान युवा खिलाड़ियों को मौका देने का है। साथ ही ये वजह भी साफ है कि 2027 में रोहित और विराट की उम्र 40 के करीब होगी, और बोर्ड उन्हें भविष्य की भारतीय टीम तैयार करने की दिशा में पीछे छोड़ सकता है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के पास नए कप्तान और नई बल्लेबाजी जोड़ी तैयार करने का मौका होगा। और कौन हो सकते है ये खिलाड़ी आइये जानते है।
गिल है दूसरा कोहली, टीम इंडिया (Team India) का नया कप्तान
दरअसल, रोहित-विराट के बाद ODI क्रिकेट में कप्तानी का सबसे मजबूत दावेदार शुभमन गिल हैं। बता दे गिल फिलहाल भारतीय ODI टीम के उप-कप्तान हैं और उन्हें BCCI भविष्य का लीडर मान रहा है। और तो और हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।
Also Read – रोहित-रितिका और विराट-अनुष्का, जानें पढ़ाई में किस कपल ने मारी बाजी?
ऐसे में शुभमन गिल का खेल अंदाज, फिटनेस और निरंतरता उन्हें “दूसरा कोहली” बना सकता है – जो आने वाले वर्षों में टीम इंडिया (Team India) को बड़ी सफलता दिला सकता है। साथ ही बता दे गिल न सिर्फ टॉप ऑर्डर में स्थिरता लाते हैं, बल्कि मैच को फिनिश करने की क्षमता भी रखते हैं। उनकी शांत लेकिन आक्रामक कप्तानी शैली ODI फॉर्मेट के लिए आदर्श भी है। लिहाज़ा वर्ल्ड कप 2027 में उनकी अहम भूमिका हो सकती है।
रोहित की जगह हो सकते है संजू सैमसन
इसके अलावा 20 में शानदार फॉर्म के चलते संजू सैमसन ODI टीम में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। रिकॉर्ड के हिसाब से 16 वनडे में 56 की औसत और 510 रन – ये आंकड़े साबित करते हैं कि सैमसन के पास बड़े मंच पर रन बनाने की काबिलियत है। साथ ही उनकी विकेटकीपिंग स्किल टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप 2027 में बैकअप विकल्प भी देती है।
2027 वर्ल्ड कप तक रोहित और विराट की उम्र क्या होगी?
ICC ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन अक्टूबर से नवंबर के बीच साउथ अफ्रीका, नामीबिया और ज़िम्बाब्वे में खेला जाएगा। ऐसे में विराट कोहली आने वाली 5 नवंबर को 37 साल के हो जाएंगे। लिहाज़ा, 2027 वर्ल्ड कप तक वह 39 साल के होंगे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने पिछली 30 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन मनाया था, और वह ICC ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 तक 40 साल से ऊपर के हो जाएंगे।
ODI World Cup 2027 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
चेतावनी – ये महज़ एक संभावित टीम है. आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
Also Read – इधर रोहित को ODI टीम बाहर करने की आई खबर, उधर दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंकाया