Team India : इंडियन क्रिकेट में युवा प्रतिभाओं की तलाश हमेशा से प्राथमिकता रही है, और अब एक ऐसा नाम उभरकर सामने आया है, जिसने महज 14 साल की उम्र में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए खुद को भारतीय टीम अंडर-19 में पक्का कर लिया है। बात हो रही है वैभव सूर्यवंशी की, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 दौरे के लिए आधिकारिक रूप से भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
दरअसल, BCCI ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर-19 टीम का ऐलान किया, जिसमें कप्तान आयुष म्हात्रे के नेतृत्व में 17 खिलाड़ियों को मुख्य टीम में और 5 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के रूप में चुना गया है। इस दौरे पर इंडिया की टीम 3 यूथ ODI और 2 मल्टी डे (चार दिवसीय) टेस्ट मैच खेलेगी, जो 21 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा।
14 साल का तूफान बना वैभव सूर्यवंशी
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सबको चौंका दिया। उन्होंने न केवल अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाई, बल्कि यूथ ODI में दो विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। वहीं चौथे ODI में, वॉर्सेस्टर में खेले गए मुकाबले में वैभव ने 52 गेंदों पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया। यह यूथ ODI इतिहास का सबसे तेज़ शतक था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कामरान गुलाम (53 गेंद) और बांग्लादेश के तमीम इकबाल (68 गेंद) जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाए। इतना ही नहीं, वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल और 100 दिन की उम्र में यूथ ODI में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान नजमुल हसन शांतो (14 साल 241 दिन) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
Also Read : W,W,W,W,W,W…, इंग्लैंड में युजवेंद्र चहल का तूफान, 6 विकेट झटककर उड़ा दी विरोधियों की नींद
इंग्लैंड सीरीज़ में लाजवाब प्रदर्शन
साथ ही बता दे इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पूरी सीरीज में वैभव का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 5 मैचों में 48, 45, 86 (31 गेंद), 100+ (52 गेंद पर शतक), और 1 टेस्ट मैच में 143 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका चयन तय कर दिया।इसके अलावा 143 रन की वह ऐतिहासिक टेस्ट पारी सिर्फ 78 गेंदों में आई थी, जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 13 चौके जड़े थे। वहीं इससे पहले वह यूथ टेस्ट में दूसरा सबसे तेज़ शतक भी जड़ चुके हैं — सिर्फ 56 गेंदों में — इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के मोईन अली हैं।
सूर्यवंशी का अब तक का करियर प्रदर्शन
वैभव का क्रिकेट करियर भले ही शुरुआती चरण में है, लेकिन उनके आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं।
- 5 फर्स्ट क्लास मैचों में: 100 रन
- 6 लिस्ट ए मैचों में: 132 रन
- 8 टी20 में: 265 रन
- इंग्लैंड दौरे के 7 मैचों में: कुल 445 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 शेड्यूल
- पहला ODI : रविवार, 21 सितंबर
- दूसरा ODI : बुधवार, 24 सितंबर
- तीसरा ODI : शुक्रवार, 26 सितंबर
- पहला मल्टी डे मैच : 30 सितंबर से 3 अक्टूबर
- दूसरा मल्टी डे मैच : 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया अंडर-19 टीम में चुने गए प्लेयर्स
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), राहुल कुमार, डी दीपेश, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, किशन कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, अनमोलजीत सिंह, अमन चौहान, खिलान पटेल, उधव मोहन.