साल 2028 में लॉस एंजिल्स में ओलंपिक को आयोजित किया जाएगा और इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) भी लॉस एंजिल्स में आयोजित होने वाले ओलंपिक में हिस्सा लेगी और सभी समर्थक इस टूर्नामेंट के लिए बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, लॉस एंजिल्स में आयोजित होने वाले ओलंपिक में टीम इंडिया मेडल जीत कर आ सकती है। लेकिन इसके पहले ही टीम इंडिया (Team India) और उसके सभी समर्थकों को एक बड़ा झटका लग चुका है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस भी हो गए हैं और इसके साथ ही अब ओलंपिक मेडल भी एक सपना लग रहा है।
ओलंपिक 2028 से पहले हुए Team India बाहर
टीम इंडिया (Team India) लॉस एंजिल्स में आयोजित होने वाले ओलंपिक में हिस्सा लेने की तैयारी में है और इसके पहले ही खबर आ रही है कि, टीम इंडिया बाहर हो गई है। दरअसल बात यह है कि, क्रिकेट की टीम ओलंपिक 2028 के पहले बाहर नहीं हुई है। बल्कि टीम इंडिया (Team India) फ्लैग फुटबॉल वर्ल्ड चैम्पियनशिप से बाहर हो गई है। इस टूर्नामेंट को फिनलैंड में आयोजित किया जा रहा है और विजय ईसू की वजह से टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुँच पाएगी।
पहली बार खेला जाना था यह खेल
लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में पहली मर्तबा फ्लैग फुटबॉल को आयोजित किया जाना है। इसके पहले यह खेल सिर्फ चैम्पियनशिप में ही खेला जाता था। अब जब टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए नहीं पहुँच पाएगी तो ओलंपिक के लिए टीम की तैयारी अधूरी हो जाएगी। इसी वजह से सभी समर्थकों का मानना है कि, अब ओलंपिक में टीम इंडिया का पदक जीतने का सपना सपना रह जाएगा। खेल बोर्ड के अध्यक्ष ने विजय में देरी की वजह से अपनी मायूसी दर्ज कराई है।
क्रिकेट भी हो रहा है पहली मर्तबा शामिल
लॉस एंजिल्स ओलंपिक में पहली बार क्रिकेट को भी शामिल किया जा रहा है और टीम इंडिया (Team India) भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देगी। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने भी आईसीसी और ओलंपिक कमेटी के साथ मीटिंग के बाद इस टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई है। इसके पहले टीम इंडिया ने एशियन गेम्स में भी हिस्सा बनी थी और गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था।
इसे भी पढ़ें – आखिकरकार नीता अंबानी को मिल ही गया मुंबई को छठी ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, 30 करोड़ देकर अमेरिका से बुला रहीं खतरनाक बल्लेबाज