चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी (ICC) को साफ कर दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
बीसीसीआई का कहना है कि टीम अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना चाहती है। लेकिन आईसीसी और पाकिस्तान भारत की जगह इस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दे सकती है।
ख़बरों की मानें, तो अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेती है और पाकिस्तान बोर्ड हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी कराने को लेकर राजी नहीं होती है तो भारतीय टीम की जगह श्रीलंका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के दरवाजे खुल सकते है. वर्ल्ड कप में श्रीलंका पॉइंट्स टेबल नौवें स्थान पर थी इसलिए उनको खेलने का मौका मिल सकता है.
हाइब्रिड मॉडल में हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी
आपको बता दें, कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में 2025 में फरवरी और मार्च में होना है। पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट के होस्टिंग राइट्स मौजूद हैं। मीडिया खबरों की मानें, कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए तैयार हो सकता है।
खबरों की मानें, तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच यूएई में खेल सकती है। इससे पहले एशिया कप 2023 का भी आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया गया था।
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने की जानकारी पीसीबी को भी दे दी है। यही वजह है कि अब टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के सभी मैच यूएई में कराने के लिए राजी हो सकता है। जिसके लिए आईसीसी ने बहुत पहले ही बजट पास कर दिया था.
भारत सरकार ने नहीं दी इजाजत
गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर आखिरी फैसला भारतीय सरकार का होगा। आपको बता दें, कि दोनों ही देशों के बीच बहुत समय से राजनीतिक रिश्ते बेहद खराब चल रहे हैं और यही वजह है कि सरकार भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही हो सकता है। खबरों के मुताबिक, टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा 11 नवंबर को हो सकती है। वहीं अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है और पीसीबी भी नहीं मानती है तो स्थिति बिगाड़ सकती है।