Team India: साउथ अफ्रीका की टीम को इस साल के अंत में भारत का दौरा करना है. इस दौरे में साउथ अफ्रीका और इंडिया (Team India) के दरमियान तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने है.
इस सीरीज के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने बैठक की है और इन मैचों को कहाँ और कब आयोजित करना है इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है. यहीं नहीं इस सीरीज के लिए टीम में संभावित खिलाड़ियों की सूची भी तैयार कर ली गयी है जो कि इस सीरीज में भाग ले सकते है.
दिल्ली और गुवाहटी में हो सकते हैं मुकाबले
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया को दो टेस्ट मैच खेलने है. टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच भारत की राजधानी दिल्ली में कराने का विचार कर रही है जबकि द्वारा टेस्ट मैच गुवाहाटी में कराने के सोच रही है. गुवाहटी में अगर ये मैच होता है तो ये पहली बार होगा जब गुवाहटी कोई टेस्ट मैच होस्ट कर रहा होगा. जबकि दिल्ली में साल 2023 में हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद पहला टेस्ट मुकाबला खेला जायेगा.
रोहित शर्मा ही संभाल सकते हैं कमान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल सकते है. रोहित ने इसके पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में ख़राब फॉर्म के चलते ऑप्ट आउट कर लिया था लेकिन अब वो फॉर्म में वापस आ गए है और अब वो ही इस सीरीज में कप्तानी करते हुए दिख सकते है. टीम इंडिया पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पायी थी लेकिन इस बार उनका लक्ष्य फाइनल में क्वालीफाई करना तो है ही साथ में पहली बार ख़िताब जीतना भी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: पाकिस्तान प्रीमियर लीग खेलने लायक नहीं हैं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी जुगाड़ लगाकर खेल जाते IPL का हर सीजन