Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

4 टेस्ट और 1 ODI खेलने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने देश के साथ की दगाबाज़ी, रातोंरात केन्या की टीम में हुआ शामिल

Team India

Team India: इंडियन क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ियों की कमी नहीं है. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को बीसीसीआई टीम इंडिया के सीनियर या जूनियर लेवल पर साथ जुड़ने का मौका देती है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का अनुभव ऐसे ही ख़राब चला जाता है. जिस कारण से कुछ दिग्गज खिलाड़ी काफी बार इंडियन क्रिकेट का साथ छोड़ अन्य देशों के क्रिकेट टीम के साथ जुड़ जाते है.

इसी बीच हम टीम इंडिया (Team India) के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने भारतीय टीम के साथ दगाबाज़ी करते रातोंरात केन्या की टीम में शामिल होने का फैसला कर लिया है.

डोडा गणेश बने केन्या टीम के हेड कोच

Team India

इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) के लिए 4 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेलने वाले पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने अगले 1 साल के लिए केन्या की टीम के हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभाल ली है.

डोडा गणेश ने इसकी सूचना खुद के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करके प्रदान की है. डोडा गणेश (Dodda Ganesh) के बारे में यह माना जाता था कि वो टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के हक़दार थे लेकिन स्टेट पॉलिटिक्स के कारण उन्हें उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर अधिक मुक़ाबले खेलने का मौका ही नहीं मिला.

डोडा गणेश ने केन्या की टीम के अच्छा करने को लेकर जताया भरोसा

 

डोडा गणेश (Dodda Ganesh) ने केन्या के हेड कोच बनने के बाद केन्या की टीम पर बात करते हुए कहा कि-

” मुझे नहीं पता कि इस टीम के साथ पिछले 10 सालों में क्या हुआ है? मैं बीते बातों को याद भी नहीं करना चाहता हूँ. मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य यह होगा कि केन्या की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर पाए”

घरेलू क्रिकेट में 493 विकेट दर्ज़ है डोडा गणेश के नाम

डोडा गणेश (Dodda Ganesh) ने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका की टीम का प्रतिनिधित्व किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डोडा गणेश ने 103 फर्स्ट मैच और 89 लिस्ट ए मुक़ाबले खेले है. 103 फर्स्ट क्लास मैच में डोडा गणेश के नाम 365 विकेट दर्ज़ है वहीं 89 लिस्ट ए मुक़ाबले में डोडा गणेश ने नाम 123 विकेट दर्ज़ है.

साल 1998-99 घरेलू सीजन में कर्नाटका को चैंपियन बनाने में डोडा गणेश (Dodda Ganesh) का सबसे अहम रोल था. उन्होंने उस सीजन में कर्नाटका के लिए सबसे अधिक विकेट झटके थे.

यह भी पढ़े: रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम कितने अंतर से जीतेगी सीरीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!