Gautam Gambhir’s strange decisions: भारत के घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है और टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत दो मैचों की सीरीज होनी है। इस डब्ल्यूटीसी चक्र में यह भारत की दूसरी टेस्ट सीरीज है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट आज से शुरू हो चुका है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी कर रही है।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गंवाया टॉस
अहमदाबाद टेस्ट में टॉस का नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहा। वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस ने सिक्के के उछाले जाने पर सही कॉल किया और टॉस अपने नाम किया। टॉस जीतने पर चेस ने पहले बल्लेबाजी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शुरूआती कुछ घंटे पिच में नमी रहेगी और हमें इसे संभालना होगा। हम इस पर आखिरी में बल्लेबाजी नहीं करना चाहते क्योंकि हमें पता है कि यह टर्न होगी।
वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि यह अच्छी पिच लग रही है और टॉस गंवाने का अफ़सोस नहीं है। यह कवर से ढकी रही है और इसी वजह से शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। गिल ने बताया कि दो तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के साथ ऑलराउंडर नितीश रेड्डी भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं।
अहमदाबाद टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
A look at our Playing XI for 1st Test 👇👇
Live – https://t.co/Dhl7RtjvWY #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank pic.twitter.com/vt56jhxj9d
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को देखते हुए Gautam Gambhir के ये 3 फैसले समझ से परे
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने जो प्लेइंग 11 खिलाई है, उसको देखते हुए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कुछ फैसले समझ से परे नजर आ रहे हैं। इस लेख में हम उनके बारे में ही बात करने जा रहे हैं।
1. देवदत्त पडीक्कल को ना खिलाना
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में भारत सिर्फ 4 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के साथ उतरा है, जिसमें से साई सुदर्शन का प्रदर्शन इंग्लैंड में कुछ खास नहीं रहा था। इसके बावजूद उन्हें मौका मिला है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहते तो सुदर्शन की जगह देवदत्त पडीक्कल को खिला सकते थे। पडीक्कल भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 150 रनों की पारी भी खेली थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने का भी विकल्प था और पडीक्कल को मिडिल ऑर्डर में जगह दे सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सुदर्शन का साधारण प्रदर्शन और कमजोर मिडिल ऑर्डर को देखते हुए पडीक्कल को ना खिलाना थोड़ा हैरानी भरा फैसला है।
2. जसप्रीत बुमराह को पहले ही टेस्ट में खिलाना
इंग्लैंड दौरे पर हुई इंजरी के बाद, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2025 में वापसी की। बुमराह ने भारत के 7 में से 5 मैचों में हिस्सा लिया और ज्यादातर मुकाबलों में अपना स्पेल भी पूरा किया। 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भी बुमराह खेलते नजर आए थे। ऐसे में चार दिन बाद ही शुरू होने वाले अहमदाबाद टेस्ट से उन्हें आराम दिया जा सकता था लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऐसा नहीं किया।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पास प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाने का विकल्प मौजूदा था, जो तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में स्क्वाड का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें नहीं खिलाया गया है। ऐसे में कमजोर वेस्टइंडीज के सामने बुमराह के वर्कलोड को मैनेज ना करते हुए पहले टेस्ट में ही बुमराह को खिलाने का गंभीर का फैसला समझ से परे है।
3. अक्षर पटेल को अहमदाबाद में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद मौक़ा ना देना
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की काफी समय बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में वापसी हुई है। माना जा रहा था कि उनकी स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी की क्षमता को देखते हुए, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अहमदाबाद में उन्हें मौका दे सकते हैं। वैसे भी गंभीर को वो खिलाड़ी ज्यादा रास आते हैं, जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में गहराई लाते हैं। हालांकि, इस बार गंभीर ने अक्षर को मौका नहीं दिया।
अक्षर पटेल का रिकॉर्ड अहमदाबाद में काफी जबरदस्त है और उन्होंने 3 टेस्ट में 22 विकेट चटकाए हैं, जिसमें एक 10 विकेट हॉल भी शामिल है। इन धमाकेदार आंकड़ों के बावजूद गौतम गंभीर ने अक्षर को नजरअंदाज कर जरूर अजीब फैसला लिया है।
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है?
Gautam Gambhir ने अब तक बतौर कोच कितनी टेस्ट सीरीज जीती हैं?
यह भी पढ़ें: जब तक रहेंगे Head Coach Gautam Gambhir, तब तक नहीं होगी इन 3 प्लेयर्स की वापसी, फिर चाहे कितना भी रन बना लें