साऊथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित! गंभीर के चेले के साथ कोहली के 2 दोस्तों का भी डेब्यू 1

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया अपना पहला टी20 मुकाबला डरबन में खेल रही है। ये 4 मैचों की टी20 सीरीज है, जिसका पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जा रहा है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर यानी रविवार को खेला जाएगा। वहीं, पहले टी20 मुकाबले के बीच ही दूसरे मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 सामने आ गई है। दूसरे टी20 मैच में भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं, दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में कप्तान सूर्यकुमार यादव किसे मौका दे सकते हैं।

गौतम गंभीर के चेले को मौका!

डरबन में टीम इंडिया पहला टी20 मैच खेल रही है। इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कोई बदलाव नहीं किया है। ये वही टीम है, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेला था। पहले टी20 में अफ़्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि कप्तान सूर्या दूसरे टी20 की प्लेइंग 11 में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं क्योंकि ये 4 मैचों की टी20 सीरीज है, तो बदलाव संभव है।

ऐसे में आज के प्लेइंग 11 में तिलक वर्मा खेल रहे हैं, तो उनकी जगह रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। रमनदीप सिंह एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। हाल ही में Al Amerat Cricket Ground Oman Cricket टूर्नामेंट में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान ए के खिलाफ 64 रन की तूफानी पारी खेली थी। IPL के 20 मैचों में ये खिलाड़ी अब तक 170 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी ले चुका है।

कोहली के 2 दोस्तों का हो सकता है डेब्यू

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में विराट कोहली के दो दोस्तों का भी डेब्यू हो सकता है। उनके ये दो दोस्त और कोई नहीं बल्कि RCB में साथ खेलने वाले गेंदबाज हैं। ये दो नाम विजयकुमार वैश्य और यश दयाल हैं। यश दयाल को RCB ने 5 करोड़ में रिटेन किया है जबकि विजय को रिलीज किया है। हालांकि, ऑक्शन में फ्रेंचाइजी उनपर दांव खेल सकती है। IPL में यश दयाल 28 मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं जबकि विजय ने 11 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं।

दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), रमनदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, विजयकुमार विशक, यश दयाल

ये भी पढें: इंडिया A के लिए भी फ्लॉप होने के बाद केएल राहुल को झटका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, ये गुमनाम बल्लेबाज करेगा रिप्लेस