Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर (शुक्रवार) से होने जा रही है. इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में होगा, जिसके लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और अपनी तैयारी में लग गई है. हालांकि, पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेलेंगे और उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, कई खिलाड़ी चोटिल हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी.

ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को कई बड़े झटके लग चुके हैं. ऐसे में भारत के लिए पहले टेस्ट में प्लेइंग-11 का चयन बड़ी चुनौती है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अभी भी सस्पेंस हैं. जबकि नंबर 3 के बल्लेबाज शुभमन गिल भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है. हालांकि, शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दी है.

शास्त्री ने पर्थ टेस्ट के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसमें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है, जबकि केएल राहुल को नंबर-3 पर जगह दी है. उन्होंने सरफराज की जगह युवा विकेट कीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वहीं, स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा को अश्व‍िन के ऊपर तरजीह दी है. साथ ही न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉश‍िंगटन सुंदर को टीम में मौका मिलने की संभावना जताई है.

तेज गेंदबाजों में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को चुना है. इसके अलावा, उन्होंने चौंका देने वाला चयन किया है. उनका मानना है कि इस टेस्ट में युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

रवि शास्त्री की संभावित भारतीय प्लेइंग-11:

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर/ रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.