Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI मैचों में लोहा लेगी Team India, रोहित शर्मा (कप्तान), गिल (उपकप्तान), हार्दिक, कोहली, केएल…..

वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI मैचों में लोहा लेगी Team India, रोहित शर्मा (कप्तान), गिल (उपकप्तान), हार्दिक, कोहली, केएल.....

Team India Predicted Squad  For WI ODI Series: भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ साल में सीमित ओवरों की क्रिकेट में जबरदस्त रहा है। इस दौरान टीम इंडिया ने पिछले एक साल के अंदर दो आईसीसी टाइटल भी अपने नाम किए। जहां 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता, वहीं इस साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल भी अपने नाम किया। हालांकि, सभी भारतीय खिलाड़ियों के दिल में 2023 वनडे वर्ल्ड कप की हार का मलाल जरूर है। इसीलिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप काफी खास होने वाला है।

वनडे वर्ल्ड कप का अगला संस्करण दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है। भारत ने अपना आखिरी ओडीआई वर्ल्ड कप साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। इसके बाद, 2015 और 2019 में टीम इंडिया (Team India) ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। वहीं 2023 में फाइनल में हार झेलनी पड़ी। ऐसे में अब भारत का अगला मुख्य लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप है। उससे पहले भारत को कई वनडे सीरीज खेलनी हैं, जिसमें से एक अगले साल सितंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ है।

फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार टीम इंडिया (Team India) 2026 में 3 वनडे मैचों के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह काफी अहम सीरीज हो सकती है। इसी वजह से इसमें टीम इंडिया का स्क्वाड क्या हो सकता है, हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं। सीरीज में ज्यादा बदलाव की उम्मीद कम है और वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा मैच ना होने के कारण सभी प्रमुख खिलाड़ी इसमें खेलते नजर आ सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में Team India के सभी प्रमुख खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI मैचों में लोहा लेगी Team India, रोहित शर्मा (कप्तान), गिल (उपकप्तान), हार्दिक, कोहली, केएल.....

भारत को वनडे वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा मैच नहीं खेलने हैं। इसीलिए हर एक वनडे सीरीज काफी अहम है और खिलाड़ियों के पास भी खुद की दावेदारी मजबूत करने का मौका है। वैसे तो कुछ खिलाड़ियों की जगह इस फॉर्मेट में निश्चित रूप से पक्की कही जा सकती है और उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलने की उम्मीद है।

इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है। वैसे तो काफी सारी ख़बरें हैं कि रोहित की वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी जा सकती है लेकिन इसकी संभावना काफी कम नजर आ रही है और उन्हें 2027 के वर्ल्ड कप से पहले नहीं हटाया जा सकता। इसी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे सीरीज में रोहित ही टीम को लीड करते नजर आ सकते हैं। उनके साथ उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल दिखाई दे सकते हैं, जिन्हें इस फॉर्मेट में रोहित के बाद कप्तान भी माना जा रहा है।

इन दोनों के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हो सकते हैं। ऋषभ पंत को भी दूसरे विकेटकीपर के रूप में मौका मिल सकता है।

ये खिलाड़ी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पा सकते हैं Team India में जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बैकअप ओपनर के रूप में भारतीय टीम (Team India) में यशस्वी जायसवाल को भी जगह दी जा सकती है। वहीं मोहम्मद शमी भी नजर आ सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में 2027 वनडे वर्ल्ड कप को अपना लक्ष्य बताया है। चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से नजरअंदाज किए जाने वाले मोहम्मद सिराज की सेट-अप में वापसी होने की उम्मीद है और उन्हें भी वेस्टइंडीज के खिलाफ आजमाया जा सकता है। इसके अलावा अक्षर पटेल और नीतीश रेड्डी जैसे खिलाड़ियों की भी किस्मत चमक सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

नोट: यह लेखक ने अपनी पसंद का स्क्वाड चुना है, इसे बीसीसीआई द्वारा नहीं घोषित किया गया है। जब टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान होगा तो स्क्वाड अलग हो सकता है। 

FAQs

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज कब खेलनी है?
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ सितंबर, 2026 में 3 मैचों की वनडे सीरीज घर पर खेलनी है।
भारत की अगली वनडे सीरीज कब है?
भारत को अपनी अगली वनडे सीरीज इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलनी है।

यह भी पढ़ें: Fastest hundreds in T20s: ये हैं वो 10 खिलाड़ी जिन्होंने टी20 क्रिकेट में बनाया सबसे तेज शतक, नंबर-1 ने ली सिर्फ 27 बॉल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!