Team India Probable T20I Squad For Australia-Africa Series: एशिया कप 2025 में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को धूल चटा दी और अब उसका दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान से है। इस मुकाबले पर सभी की नजर टिकी हुई है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है। इसके बाद, भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। अपने घर पर भारत को वेस्टइंडीज की 2 टेस्ट के लिए मेजबानी करनी है।
इस सीरीज के बाद, टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया जाना है, जहां उसे 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं फिर अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए मेजबानी करनी है। इस दौरान भारत को एक बार फिर से 5 टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज को मिला लिया जाए तो कुल 10 टी20 मैच अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने हैं। ये मैच अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहमियत रखते हैं।
ऐसे में हर एक खिलाड़ी का प्रयास इनमें अच्छा करते हुए अगले साल होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने का होगा। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी चाहेंगे कि वह ज्यादा से ज्यादा उन खिलाड़ियों को मौका दें जो उनकी प्लानिंग का हिस्सा हैं या फिर जिनको लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। इन दो सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड बहुत ज्यादा नहीं बदलेगा लेकिन कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
श्रेयस अय्यर को मिल सकता है सबसे छोटे फॉर्मेट में Team India में वापसी का मौका
घरेलू क्रिकेट और IPL में लगातार अच्छा करने के बावजूद श्रेयस अय्यर को भारत (Team India) की टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। एशिया कप के लिए भी श्रेयस अय्यर का चयन नहीं हुआ। स्क्वाड की घोषणा के समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि श्रेयस के प्रदर्शन करने के बावजूद स्क्वाड में उनके लिए जगह बना पाना संभव नहीं है। हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 टी20 मैचों के लिए अय्यर वापस आ सकते हैं।
श्रेयस के पास तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को खेलने की भी कला है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अय्यर के पास बड़े हिट लगाने की क्षमता है और इससे सभी वाकिफ हैं। वहीं तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी उनके खेल में सुधार हुआ है। इसी वजह से श्रेयस को आजमाया जा सकता है।
दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा और ऋषभ पंत में हो सकती है टक्कर
टीम इंडिया (Team India) के टी20 स्क्वाड में संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे आगे हैं। एशिया कप में भी उन्हें ही यूएई के खिलाफ खिलाय गया, जबकि दूसरे विकेटकीपर जितेश शर्मा को बाहर बैठना पड़ा। संजू के पास टॉप ऑर्डर के साथ-साथ मध्यक्रम में भी खेलने की काबिलियत है। ऐसे में उन्हें जरूरत के हिसाब से बैटिंग ऑर्डर में उपयोग किया जा सकता है। इसी वजह से पहली पसंद वही होंगे।
हालांकि, दूसरे विकेटकीपर के लिए जितेश शर्मा को ऋषभ पंत से टक्कर मिल सकती है। पंत 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले स्क्वाड का भी हिस्सा थे। फिलहाल वह अपनी इंजरी से उबर रहे हैं, इसी वजह से एशिया कप के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। अगर वह पूरी तरह फिट हुए तो उन्हें बाहर रखना आसान नहीं होगा। इसी वजह से टीम इंडिया (Team India) में उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए चुना जा सकता है।
शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है रेस्ट
टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह एशिया कप के लिए स्क्वाड का हिस्सा हैं। हालांकि, आगे भारत का शेडयूल काफी बिजी है। इसी वजह से इन्हें सबसे छोटे फॉर्मेट के मैचों से आराम दिया जा सकता है। गिल इस साल लगातार खेलते नजर आए हैं, वहीं बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना काफी अहम है। इसी वजह से इन्हें टेस्ट और वनडे में खिलाया जा सकता है, जबकि टी20 मैचों से रेस्ट दिए जाने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, खलील अहमद
टीम इंडिया (Team India) का ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टी20 | 29 अक्टूबर | कैनबरा |
दूसरा टी20 | 31 अक्टूबर | मेलबर्न |
तीसरा टी20 | 2 नवंबर | होबार्ट |
चौथा टी20 | 6 नवंबर | गोलकोस्ट |
पांचवां टी20 | 8 नवंबर | ब्रिस्बेन |
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टी20 | 9 दिसंबर | कटक |
दूसरा टी20 | 11 दिसंबर | न्यू चंडीगढ़ |
तीसरा टी20 | 14 दिसंबर | धर्मशाला |
चौथा टी20 | 17 दिसंबर | लखनऊ |
पांचवां टी20 | 19 दिसंबर | अहमदाबाद |
FAQs
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज कब से खेली जानी है?
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कितने T20I खेलने हैं?
यह भी पढ़ें: Akshar-Sanju OUT, तो अपने चेलों की Gambhir ने कराई वापसी, India playing 11 against Pakistan आई सामने