Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Ishan, Shami, Rohit, Kohli, Rahul….. श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI मैचों की सीरीज के लिए Team India हुई OUT

Ishan, Shami, Rohit, Kohli, Rahul..... श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI मैचों की सीरीज के लिए Team India हुई OUT

Team India Squad For Sri Lanka ODI Series: 2027 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर के बीच दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है। अभी पूरा शेड्यूल नहीं आया है लेकिन टीमों के द्वारा वर्ल्ड कप की तैयारियां जरूर कुछ समय में शुरू हो जाएंगी। खास तौर पर 2026 में होने वाली हर वनडे सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि इससे सभी टीमें अपना-अपना विनिंग कॉम्बिनेशन तलाशने को देखेंगे। ऐसा ही प्रयास टीम इंडिया का भी होगा।

एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद, दक्षिण अफ्रीका से भी टीम वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी। फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार, भारत को अगले साल न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से अलग-अलग समय पर वनडे सीरीज खेलनी हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज टीम इंडिया (Team India) को 2026 के आखिरी में घरेलू सरजमीं पर खेलनी है। इस सीरीज का अभी कार्यक्रम सामने नहीं आया है, क्योंकि अभी काफी समय बाकी है। हालांकि, कौन से भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज के लिए चुने जा सकते हैं, इसको लेकर जरूर सभी के मन में सवाल होगा। इसी का जवाब हम देने जा रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ सभी प्रमुख खिलाड़ियों को Team India के स्क्वाड में मिल सकती है जगह

Ishan, Shami, Rohit, Kohli, Rahul..... श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI मैचों की सीरीज के लिए Team India हुई OUT

टीम इंडिया (Team India) को वनडे वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा मुकाबले नहीं खेलने हैं और फ्यूचर टूर प्रोग्राम के हिसाब से ये टूर्नामेंट से पहले उसकी आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है। इसी वजह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले 3 वनडे काफी ज्यादा अहम साबित होने वाले है, जिसको देखते हुए BCCI उन सभी प्रमुख खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दे सकती है, जो वर्ल्ड कप में खेलने के दावेदार हैं।

इन खिलाड़ियों में खुद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा जैसे महारथी शामिल हैं। वहीं मोहम्मद शमी को भी चुना जा सकता है। शमी का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पिछले दो संस्करण में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है। वो 2023 में खेले गए संस्करण में हाईएस्ट विकेट टेकर भी थे। ऐसे में उनकी दावेदारी भी मजबूत है और वह भी श्रीलंका सीरीज में खेल सकते हैं।

ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में मिल सकता है मौका

टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले वर्ल्ड कप में विकेटकीपर की भूमिका केएल राहुल ने निभाई थी। ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी देखने को मिला था। ऐसे में राहुल एक बार फिर 2027 वर्ल्ड कप में इस भूमिका को निभा सकते हैं लेकिन दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और ऋषभ पंत की टक्कर हो सकती है। टेस्ट में हिट पंत की जगह अभी व्हाइट बॉल में पूरी तरह से पक्की नहीं है।

इसी वजह से अगर ऋषभ मौका मिलने पर अच्छा नहीं कर पाए तो ईशान को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए वर्ल्ड कप से पहले चुना जा सकता है। ईशान के नाम वनडे में दोहरा शतक भी दर्ज है। इसके अलावा वह बैकअप ओपनर की भी भूमिका निभा सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज/हर्षित राणा

नोट: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड लेखक ने अपनी पसंद से चुना है, इसकी घोषणा BCCI ने नहीं की है। जब आधिकारिक स्क्वाड आएगा, तो वह इससे अलग हो सकता है या फिर मिलता-जुलता हो सकता है। 

FAQs

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज कब खेली जानी है?
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज दिसंबर, 2026 में खेली जानी है।
भारतीय टीम का वनडे कप्तान कौन है?
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा हैं।

यह भी पढ़ें: Australia के साथ 3 वनडे मैचों के लिए Team India की हुई घोषणा, Parag, Tilak, Patidar, Arshdeep, Harshit….

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!