CT 2025 POINTS TABLE
CT 2025 POINTS TABLE

CT 2025 POINTS TABLE: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अब अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। भारतीय टीम अब इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल के और करीब पहुँच चुकी है और कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का अंत टेबल टॉपर की तरह करेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल (CT 2025 POINTS TABLE) में भले ही पाकिस्तान की टीम का खाता नहीं खुल पाया हो लेकिन अभी भी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करते हुए दिखाई दे रही है। सभी समर्थक इस नए समीकरण को जानने के बारे में बेहद ही उत्सुक हैं।

CT 2025 POINTS TABLE के टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। भारतीय टीम अब अपने दोनों ही मैचों को शानदार तरीके से जीतकर टेबल के टॉप पर पहुँच चुकी है। भारतीय टीम के पास 2 मैचों में 2 जीत है और अंक तालिका में 4 अंक हैं। भारतीय टीम के फॉर्म को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, आखिरी मुकाबले में भी भारतीय टीम जीत हासिल कर 6 अंकों के साथ ग्रुप स्टेज में अपने अभियान को समाप्त करने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम के लिए अब सेमीफाइनल के दरवाजे जल्द खुलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यहाँ देखें CT 2025 POINTS TABLE

CT 2025 POINTS TABLE: लगातार दूसरा मैच जीत टॉप पर टीम इंडिया, लेकिन इस समीकरण से अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान 1

पाकिस्तान की टीम अभी भी कर सकती है क्वालिफ़ाई

पाकिस्तान की टीम के बारे में कहा जा रहा है कि, ये टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। लेकिन पाकिस्तान अभी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर नहीं हुई है। अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को अपना मुकाबला हरा दे और इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम भी न्यूजीलैंड को बुरी तरह से मैच में हरा दे तो फिर पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। हालांकि इस दौरान पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपना मुकाबला शानदार तरीके से जीतना होगा।

इसे भी पढ़ें – IND VS NZ: न्यूजीलैंड मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान! शमी-कुलदीप की छुट्टी, तो गंभीर के ट्रंप कार्ड को मिला डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...