Team India: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS VS IND) के बीच में हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के एडिशन के मुकाबले खेले जा रहे है. अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष टीम इंडिया (Team India) रेड बॉल क्रिकेट खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में वाइट बॉल सीरीज नहीं खेलेगी. ऐसे में दोनों ही बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में वाइट बॉल सीरीज खेलने के लिए साल 2025 में अक्टूबर और नवंबर का महीना तय किया है.
उस दौरान टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने अभी से ही 15 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. वहीं मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी उस दौरे पर हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.
साल 2025 में वाइट बॉल सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी भारतीय टीम
अक्सर हमने देखा है कि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाती है तो टीम (Team India) एक साथ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलकर ही वापिस लौटती है लेकिन दोनों ही देशों के तय सीरीज के कारण इस बार टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद वाइट बॉल सीरीज होना संभव नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया अक्टूबर- नवंबर 2025 के महीने में अपनी वाइट बॉल (AUS VS IND) टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाकर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
शुभमन गिल नहीं हार्दिक पांड्या को मिलेगी उप- कप्तानी की जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) के लिए इस समय वाइट बॉल फॉर्मेट में उप- कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के पास है लेकिन हालिया समय में शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में BCCI जल्द ही टीम के उप- कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंप सकते है.
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पांड्या (उप- कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव
डिस्क्लेमर: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच में होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अब तक आधिकारिक तौर पर 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन नहीं किया है. आर्टिकल में हमने जिस संभावित स्क्वॉड का चयन किया है कि वो केवल अनुमान के तौर पर किया गया है.