Team India: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 30 नवंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह वनडे सीरीज इंडिया में खेली जाएगी। इसके लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है, क्योंकि लास्ट सीरीज में इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस सीरीज से पहले इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं। तो आइए एक-एक करके सभी इंजर्ड खिलाड़ियों पर नजर डाल लेते हैं।
Team India के ये 5 खिलाड़ी हुए इंजर्ड

शुभमन गिल (Shubman Gill)
भारतीय वनडे टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान नैक स्पाज्म का सामना करना पड़ा और इसकी वजह से वह कुछ समय के लिए क्रिकेट मैचेस मिस कर सकते हैं। इंजरी की वजह से वो दूसरा टेस्ट मैच भी मिस कर सकते हैं।
🚨 NO SHUBMAN GILL IN GUWAHATI TEST 🚨
– Shubman Gill remains doubtful for the 2nd Test Match Vs South Africa. (ESPNcricinfo). pic.twitter.com/lk6lv3cHJz
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 17, 2025
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के मौजूदा को उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान इंजरी हुई। इस इंजरी की वजह से वह भी शायद हमें खेलते नजर नहीं आ सकेंगे। अय्यर को रिबकेज में इंजरी हुई है और उनकी इंजरी काफी गंभीर मानी जा रही है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
स्टार फास्ट बोलिंग ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या भी एशिया कप 2025 के बाद से इंजर्ड चल रहे हैं और इसी इंजरी की वजह से वह आस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। उनका अब आगे साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में भी नजर आना मुश्किल ही लग रहा है।
रजत पाटीदार (Rajat Patidar)
शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या के अलावा इस समय रजत पाटीदार भी इंजर्ड चल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के उभरते हुए सितारे रजत पाटीदार, जिन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान आरसीबी को उसकी पहली आईपीएल ट्रॉफी जिताई थी वो भी इस समय इंजर्ड हैं और इस इंजरी की वजह से वह करीब 4 महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं।
Rajat Patidar picked up an injury while playing in the first four day match against SA A.
He has been ruled out of all cricket for the next 4 months, hence was not picked for the India A squad for ODIs.
Comeback in all likelihood will be directly in the IPL! pic.twitter.com/pCXEqAhp2G
— AB 🚩 (@abtweets_x) November 9, 2025
मयंक यादव (Mayank Yadav)
इस लिस्ट में अगला नाम यंग फास्ट बोलिंग संगठन मयंक यादव का है मयंक यादव आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इंजर्ड हुए थे और उसके बाद से ही वह क्रिकेट फील्ड से बाहर चल रहे हैं उसे तब से लेकर अब तक उन्होंने एक भी प्रोफेशनल मैच नहीं खेल है और आगे भी वह कब तक क्रिकेट से दूर रहेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: WTC में भारत के बचे हैं अभी 10 टेस्ट मैच, नहीं मिली इतनी जीत, तो टीम इंडिया हो जाएगी फाइनल की रेस बाहर