Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप के बाद अगली 5 सीरीज के लिए भारत का शेड्यूल फाइनल, जानें किस तारीख को कहां उतरेगी अब टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप के बाद अगली 5 सीरीज के लिए भारत का शेड्यूल फाइनल, जानें किस तारीख को कहां उतरेगी अब Team India

Team India Schedule: साल 2026 का जल्द आगाज होने वाला है और नए साल में भारत की सबसे बड़ी चुनौती 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप होगा। इस बार टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है, जिसमें टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का पिछला संस्करण दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर जीता था।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद भी टीम इंडिया (Team India) कई अहम सीरीज खेलनी वाली है, जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से रहेगा। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम आईपीएल की वजह से दो महीने बाद ही एक्शन में नजर आएगी।

जून में टीम इंडिया (Team India) करेगी अफगानिस्तान की मेजबानी

टी20 वर्ल्ड कप के बाद अगली 5 सीरीज के लिए भारत का शेड्यूल फाइनल, जानें किस तारीख को कहां उतरेगी अब Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद, टीम इंडिया (Team India) की पहली सीरीज अफगानिस्तान के साथ होगी। भारत को जून में अफगानिस्तान की मेजबानी करनी है। इस दौरान अफगान टीम के खिलाफ भारतीय टीम 1 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबले खेलेगी। इन मुकाबलों का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। हालांकि, उम्मीद है कि बीसीसीआई जल्द ही पूरा कार्यक्रम जारी करेगी। अफगानिस्तान के पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। इसी वजह से एक रोचक सीरीज देखने को मिल सकती है।

जुलाई में टीम इंडिया करेगी इंग्लैंड का दौरा

टीम इंडिया (Team India) ने 2025 में इंग्लैंड के दौरे पर सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही हिस्सा लिया था और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। हालांकि, अब अगले साल यानी 2026 में भारत फिर से इंग्लैंड का दौरा करेगा और इस बार व्हाइट बॉल के मुकाबले खेलेगा। टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर 5 टी20 और 3 वनडे खेलने हैं। यह दौरा 1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा। भारत के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम काफी पहले ही जारी हो गया था, जिसके बारे में हम आपको नीचे तालिका में बताने जा रहे हैं।

भारत के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

क्रम मैच तारीख स्थान मैच शुरू होने का समय (IST)
1 पहला T20I बुधवार, 1 जुलाई 2026 चेस्टर-ली-स्ट्रीट, रिवरसाइड ग्राउंड रात 11:00 बजे
2 दूसरा T20I शनिवार, 4 जुलाई 2026 मैनचेस्टर, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड शाम 7:00 बजे
3 तीसरा T20I मंगलवार, 7 जुलाई 2026 नॉटिंघम, ट्रेंट ब्रिज रात 11:00 बजे
4 चौथा T20I गुरुवार, 9 जुलाई 2026 ब्रिस्टल, काउंटी ग्राउंड रात 11:00 बजे
5 पाँचवाँ T20I शनिवार, 11 जुलाई 2026 साउथैम्पटन, द रोज़ बाउल रात 11:00 बजे
6 पहला ODI मंगलवार, 14 जुलाई 2026 बर्मिंघम, एजबेस्टन शाम 5:30 बजे
7 दूसरा ODI गुरुवार, 16 जुलाई 2026 कार्डिफ, सोफिया गार्डन्स शाम 5:30 बजे
8 तीसरा ODI रविवार, 19 जुलाई 2026 लंदन, लॉर्ड्स दोपहर 3:30 बजे

अगस्त में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) खेलेगी टेस्ट सीरीज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद, टीम इंडिया (Team India) की तीसरी सीरीज श्रीलंका में होगी, क्योंकि उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत 2 मैचों में श्रीलंकाई टीम से टक्कर लेनी है। इस सीरीज का भी कार्यक्रम अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन जल्द ही श्रीलंकाई बोर्ड इसकी घोषणा कर सकता है। श्रीलंका की टीम अपने घर पर काफी खतरनाक मानी जाती है, ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज के दौरान संघर्ष करना पड़ सकता है।

सितंबर-अक्टूबर में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से टीम इंडिया की होगी टक्कर

भारत को 2026 में अफगानिस्तान से दो बार टक्कर लेनी है। जैसा कि हमने बताया कि जून में अफगान टीम एकमात्र टेस्ट और वनडे मुकाबलों के लिए भारत दौरे पर आएगी। वहीं, दूसरी बार भारत को घर के बाहर अफगानिस्तान से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आयोजन यूएई में होने की उम्मीद है लेकिन अभी तक फाइनल कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

इसके बाद, सितंबर-अक्टूबर में टीम इंडिया (Team India) को घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। इन मुकाबलों का भी शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद भारत की सबसे पहली सीरीज किस टीम से है?
अफगानिस्तान
भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद पहली WTC टेस्ट सीरीज कहां होनी है?
श्रीलंका

यह भी पढ़ें: 2025 Year-end special: इन 3 खिलाड़ियों का रहा इस साल दबदबा, इन्होंने ही बनाए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!